भोपाल। भाजपा संगठन (BJP Organization) में कुछ नियुक्तियों को लेकर अंदरूनी तौर पर उठा रहे सवालों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने ट्वीट करके तूल दे दिया है। उन्होंने कहा कि जबलपुर के बनर्जी और मिश्रा परिवार की हैसियत उनके दामाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) से नापना ओछापन है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि इनके दामादों के कारण दोनों परिवारों का पार्टी में कद बड़ा है।
उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि दोनों नेता शादी के समय बीजेपी में नहीं, बल्कि विद्यार्थी परिषद में थे। जबकि जयश्री बनर्जी (Jayshree Banerjee) जनसंघ से जबलपुर की सांसद रही थी। उमा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बनर्जी परिवार की बेटी तथा विद्यार्थी परिषद की सक्षम कार्यकर्ता मल्लिका बनर्जी (Mallika Banerjee) का विवाह हमारे आज के जेपी नड्डा से हुआ। नड्डा विद्यार्थी परिषद में थे। इसी प्रकार से वीडी शर्मा का विवाह श्रीमती कांति रावत मिश्रा की बेटी से तीन साल पहले हुआ। आज से बीस साल पहले जब कांति प्रदेश में भाजपा की पदाधिकारी थी। उस समय वीडी शर्मा (VD Sharma) वद्यार्थी परिषद में थे। इस लिए यह कहना सरासर गलत है कि मिश्रा और बनर्जी परिवार का कद अध्यक्षों के कारण बढ़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved