उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक यात्री बस और डम्पर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक दुधमुहे बच्चे की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
चंदिया थाना पुलिस के अनुसार, शर्मा टैवल्स बस उमरिया से ढीमरखेड़ा जा रही थी। बरम बाबा के पास नेशनल हाइवे पर बस की सामने से आ रहे डम्पर से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज हुई कि बस और डंपर दोनों में भीषण आग लग गई, जिस पर भागमभाग में पांच महीने के एक देवांश पुत्र वीरेंद्र यादव नामक बच्चे की मौत हो गई। बस में बच्चे के अलावा 20 यात्री सवार थे, जो घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा जिला चिकित्सा पहुंचे और घायलों के उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया।
घायलों में सुभाष वर्मा (18) पुत्र सदन प्रसाद वर्मा निवासी कौड़िया, जानकी राय (29) पत्नी दिनेश राय, दीनबंधु (74) पुत्र सुंदरलाल साहू निवासी चंदिया, यश यादव (8) पुत्र नीरज निवासी खमरिया ढीमरखेरा, लीला यादव (26) पत्नी नीरज, रामचरण महरा उम्र 70 वर्ष निवासी खमरिया ढीमरखेरा, चंदा दाहिया (47) पत्नी सेमाली दाहिया, ज्योति यादव (20) पत्नी वीरेंद्र यादव, उषा बर्मन (45) पत्नी रामदास बर्मन, माया यादव (35) पत्नी कमलेश यादव, कमला साहू (46) पत्नी मिल्लू निवासी रथेली, चंदा श्रीवास्तव (55) पत्नी अशोक श्रीवास्तव शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved