डेस्क। बिग बॉस 15 की शुरुआत जबसे हुई है तबसे शुरू से ही लगातार उमर रियाज और शमिता शेट्टी के बीच आपसी मतभेद देखने को मिला है। जहां उमर रियाज ने लगातार शमिता शेट्टी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया तो वहीं शमिता शेट्टी को भी उमर रियाज का बर्ताव बिलकुल भी पसंद नहीं आया। शमिता ने टास्क में उमर के अग्रेसिव बर्ताव पर हमेशा सवाल उठाया। वीकेंड के वार में भी शमिता शेट्टी और उमर रियाज के भी कई दफा खटपट देखने को मिली। लेकिन अब हाल ही में उमर रियाज शमिता की तारीफ करते हुए नजर आए।
विशाल ने शमिता को बताया मजबूत
दरअसल उमर रियाज विशाल कोटियन के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। जहां बातों-बातों में विशाल ने कहा कि घरवाले वीआईपी मेंबर बनने के लिए तड़प रहे हैं, क्योंकि उनके पास खाना भी एक समय का है। लेकिन इसी बीच विशाल ने तेजस्वी और शमिता शेट्टी की तुलना कर दी और कहा कि तेजस्वी से अधिक मजबूत गेम में शमिता नजर आ रही हैं, क्योंकि वो अकेले हैं।
उमर रियाज ने की तारीफ
विशाल कोटियन की इस बात में हामी भरते हुए उमर रियाज ने कहा कि शमिता शेट्टी तेजस्वी से अधिक मजबूत तो हैं क्योंकि वो सीधी बात करती हैं। जो भी उनके दिल दिमाग में चलता है उसे सीधे-सीधे बोलती हैं। लेकिन इसी के साथ उमर ने तेजस्वी को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुनने के बाद फैंस का दिल टूट सकता है।
तेजस्वी को बताया उमर ने कनफ्यूज
उमर ने तेजस्वी के बारे में बात करते हुए विशाल से कहा, ‘तेजस्वी अब जो बोलती हैं वो उसे लेकर इतनी क्लियर नहीं है और कनफ्यूज हो जाती हैं। जबकि वो जब शुरुआत में आई थीं तो बिलकुल निडर थीं और अपनी हर बात को खुलकर अपने प्रशंसकों के सामने रखती थीं। लेकिन अब वो अपनी ही बातों को लेकर उलझ रही हैं वो क्लिएरिटी नहीं आ रही है। इसी के साथ उमर ने कहा प्यार झोल कर जाता है।
तेजस्वी ने दिया कई बार उमर का साथ
बिग बॉस 15 का घर अब दो गुटो में हो चुका है ये साफ तौर पर देखने को मिलता है। एक तरफ जहां उमर रियाज, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश शुरुआत से ही साथ में गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उमर ने अपने साथ वीआईपी बनने के लिए भी शुरुआत में इन दोनों को ही चुना तो वहीं तेजस्वी न सिर्फ करण के लिए बल्कि उमर रियाज का साथ देते हुए भी नजर आई हैं।
सलमान खान ने उमर के गेम की कि तारीफ
सोशल मीडिया पर उमर रियाज को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिल रहा है, बल्कि बीते हफ्ते सलमान खान भी उमर रियाज की तारीफ करते हुए नजर आए। सलमान खान ने उमर को कहा कि तुम कही भी अग्रेसिव नहीं जा रहे हो और अच्छा गेम खेल रहे हो तो वहीं दूसरी तरफ प्रतीक के साथ हुए झगड़े में भी सलमान खान ने उमर का साथ दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved