• img-fluid

    Bigg Boss 15: Umar Riaz और Rashmi Desai ने किया कबूल, कहा- एक दूजे को करते हैं पसंद

  • December 20, 2021

    डेस्क। बिग बॉस 15 में जबसे रश्मि देसाई आईं है तबसे ही उमर रियाज और उनके बीच गहरी दोस्ती देखने को मिल रही हैं। उमर रियाज और रश्मि देसाई दोनों मिलकर साथ में गेम खेलते हुए नजर आते हैं। इन दोनों को साथ में प्रशंसक बहुत ही पसंद करते हैं। हालांकि रश्मि देसाई और उमर रियाज ने कभी खुद के मुंह से अब तक ये बात स्वीकार नहीं की थी कि वो एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं। लेकिन अब दोनों ने वीकेंड के वार में खुद ही इस बात को स्वीकार किया है कि ये दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं।

    तेजस्वी के सामने उमर रियाज ने खोला दिल का राज
    उमर रियाज ने तेजस्वी प्रकाश के सामने अपने दिल का हाल बयां किया। दरअसल सलमान खान और गोविंदा ने तेजस्वी को ये टास्क दिया कि वो उमर रियाज से ये पूछे कि क्या वो रश्मि देसाई को पसंद करते हैं। जिसका जवाब देते हुए उमर रियाज ने कहा हां वो रश्मि को पसंद करते हैं। लेकिन तेजस्वी ने उनसे पूछा कि वो रश्मि को ज्यादा पसंद करते हैं या फिर उन्हें। जिसके बाद उमर ने कहा कि तेजस्वी कैसे सवाल पूछ रही है।

    दोनों ने किया स्वीकार
    दरअसल इन दोनों से ही इस हफ्ते गोविंदा और सलमान खान ने मिलकर ये उगलवा दिया कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। दरअसल सलमान और गोविंदा ने इन्हें एक टास्क किया, जहां दोनों का जवाब अगर एक-जैसा होता तो दोनों सुरक्षित होते वरना दोनों पर पानी की बौछार होती। सलमान ने जब रश्मि और उमर से ये पूछा दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो उमर ने तुरंत ही हां में जवाब दिया, जबकि रश्मि ने थोड़ा सोचकर हां में जवाब दिया।


    घरवालों ने भी दोनों को एक-दूसरे के नाम से छेड़ा
    जब रश्मि देसाई वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में आई थीं तो उस दौरान घरवाले उन्हें छेड़ते हुए नजर आए थे। घरवालों ने उमर और रश्मि को एक-दूसरे के नाम से काफी चिढ़ाया। दोनों अक्सर घर में एक-दूसरे को संभालते हुए और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। घरवालों की बात सुनकर रश्मि काफी ज्यादा शर्मा गई थीं।

    रश्मि के आने से दोस्ती में आई दरार
    हालांकि सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ लोगों को ये भी लगता है कि रश्मि के घर में आने के बाद तेजस्वी, करण और उमर रियाज का बॉन्ड फीका पड़ने लगा है। धीरे-धीरे ये एक-दूसरे से काफी दूर हो गए हैं। एक तरफ जहां उमर अक्सर रश्मि का साथ देते हुए तेजस्वी के बारे में बुरा-भला कहते हुए नजर आते हैं तो वहीं करण ने सीधे तौर पर ये कह दिया कि वो रश्मि पर यकीन नहीं करते हैं।

    आसिम की अच्छी दोस्त हैं रश्मि देसाई
    बिग बॉस 13 में उमर रियाज के भाई आसिम रियाज और रश्मि देसाई ने हिस्सा लिया था। जहां शुरुआत में इन दोनों के बीच की दोस्ती कुछ खास नहीं थी। लेकिन सीजन का अंत आते-आते दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे और उनकी ये दोस्ती घर के बाहर भी रही। जब बिग बॉस 15 में रश्मि आईं तो उन्होंने सीधे तौर पर तेजस्वी करण और उमर रियाज को अपनी प्राथमिकता बताया।

    Share:

    एस्मा एक्ट लागू: UP सरकार का बड़ा एक्‍शन, अगले 6 महीने तक हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध: UP सरकार का बड़ा एक्‍शन, अगले 6 महीने तक हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध

    Mon Dec 20 , 2021
    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने प्रदेश में एक बार फिर एस्मा एक्ट (ESMA- Essential Services Maintenance Act) लागू कर दिया है. जिसके तहत यूपी में छह माह के लिए हड़ताल पर प्रतिबंध लग गया है (Ban on Strike in UP). अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश कुमार चतुर्वेदी ने इस संबंध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved