img-fluid

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उमर अब्दुल्ला ने

October 16, 2024


श्रीनगर । उमर अब्दुल्ला (Umar Abdullah) ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की (As Chief Minister of Jammu-Kashmir) शपथ ली (Took Oath) । श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आज जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का गठन हुआ ।


उमर अब्दुल्ला के साथ कुल पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें सुरेंदर चौधरी,जावेद राणा, सतीश शर्मा, सकीना इतू और जावेद अहमद डार शामिल हैं । इस समारोह में बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति रही, जिससे इस नई सरकार के गठन का व्यापक महत्व और गूंज दिखाई दी। इस अवसर पर सबसे प्रमुख नाम सुरेंद्र चौधरी का रहा, जो जम्मू के नौशेरा से चुनाव जीतकर उपमुख्यमंत्री बने। चौधरी ने भाजपा के कद्दावर नेता रविंद्र रैना को हराकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । यह जीत नेशनल कांफ्रेंस के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है।

हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस नई सरकार में शामिल न होने का निर्णय लिया है। इसके बजाय, कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी, क्योंकि पार्टी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की अपनी मांग पर अडिग है। कांग्रेस के इस रुख ने सरकार की संरचना और समर्थन की दिशा में एक अहम मोड़ डाला है।

इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, नेशनल कॉंफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और डी. राजा सहित विपक्षी दलों के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे, जो इस सरकार के प्रति विपक्ष के रुख और समर्थन को प्रदर्शित करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा। पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला जी को बधाई। लोगों की सेवा के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का सीएम बनने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई। मुझे उम्मीद है कि राज्य में शासन की गति आगे बढ़ती रहेगी और उनकी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होगी। एक सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

Share:

गुलाम अहमद मीर होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस के विधायक दल के नेता

Wed Oct 16 , 2024
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर विधानसभा में (In Jammu-Kashmir Assembly) गुलाम अहमद मीर (Gulam Ahmed Mir) कांग्रेस के विधायक दल के नेता होंगे (Will be the Leader of Congress Legislative Party) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए गुलाम अहमद मीर को विधायक दल का नेता नियुक्त किया। कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved