भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कांग्रेस (Congress) विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से मुलाकात की. इसके बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार (BJP Goverment) कांग्रेस विधायकों से पक्षपात (Partiality) कर रही है. सरकार ने विधायकों से पांच-पांच करोड़ के प्रस्ताव मांगे थे मगर कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में ₹1 भी आवंटित नहीं किया. हालांकि मुख्यमंत्री ने 7 दिन का समय दिया है.
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की. उनके सामने अपनी परेशानियां भी रखी. उन्होंने सबसे पहला मुद्दा सोयाबीन खरीदी का उठाया. सरकार केवल 20% सोयाबीन खरीदना चाहती है लेकिन कांग्रेस विधायकों ने शत प्रतिशत सोयाबीन खरीदने की मांग उनके सामने रखी. इसके अलावा सबसे बड़ा मुद्दा कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में पांच-पांच करोड़ के प्रस्ताव को लेकर बात रखी गई.
उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस विधायकों से भी पांच-पांच करोड़ के प्रस्ताव मांगे गए थे लेकिन काफी कम राशि आवंटित की गई है. 1 वर्ष सरकार को हो चुका है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 7 दिनों में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कई विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 15 करोड़ तक के काम स्वीकृत हो चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved