• img-fluid

    उमा ने विदिशा पहुंचकर मंदिरों में की पूर्जा-अर्चना

  • August 26, 2020

    भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विदिशा पहुंचकर मंदिरों में पूर्जा-अर्चना की। मंगलवार देर रात उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्थापित बाढ़ वाले गणेश मंदिर में दर्शन किए। शहर के सबसे प्राचीन रंगई वाले हनुमान मंदिर भी पहुंची जहां दर्शन कर संतों से चर्चा की। आज सुबह राधाष्टमी के मौके पर शहर के सबसे प्राचीन नंदवाना की वृंदावन गली में स्थित राधा रानी मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने राधा रानी के दर्शन कर आरती की। पूर्व मुख्यमंत्री अपने साथ बाल गोपाल की प्रतिमा लेकर आई थीं। उनका कहना था कि वह आज राधा अष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण को राधा जी से मिलाने लाई हैं। करीब 1 घंटे तक राधा मंदिर में रुकने के दौरान उन्होंने बधाई गीत गाए, राधा रानी की आरती की। उमा भारती ने बताया कि हर साल राधा अष्टमी के मौके पर वह वृंदावन पहुंचकर राधा रानी के दर्शन करती थीं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते वृंदावन पहुंचने में दिक्कत दिखाई दे रही थी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि विदिशा में वृंदावन के बाद दूसरा राधा रानी का मंदिर है। तब उन्होंने विदिशा आने का मन बनाया और देर रात में विदिशा पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने राधा रानी से देश में फैले कोरोना संक्रमण को खत्म करने और उनके द्वारा मां गंगा के लिए किए जा रहे कार्य में सफलता दिलाने की प्रार्थना की।

    Share:

    अब ज्वेलरी का आनंद भोपाल में

    Wed Aug 26 , 2020
    भोपाल। शहर के सबसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय ज्वेलरी संस्थान आनंद ज्वेलर ने आपदा में भी अवसर ढूंढने का अजूबा दिखाते हुए भोपाल में भी आज विश्वस्तरीय माडल ज्वेलरी स्टोर का शुभारंभ किया। आनंद ज्वेल कम समय में सर्वाधिक ख्याती प्राप्त करने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा संस्थान बन गया है। आनंद ज्वेल के डायरेक्टर गौरव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved