img-fluid

उमा ने भाजपा से निष्कासित नेता के घर लगाई चौपाल

January 09, 2023

  • प्रीतम लोधी से कहा गरीबों और पिछड़ों की आवाज बनो

भोपाल। प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ग्वालियर प्रवास के दौरान भाजपा से निष्कासत नेता प्रीतम लोधी के घर जा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रीतम लोधी को न सिर्फ आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया, बल्कि गरीबों और पिछड़ों की आवाज बनने को कहा। साथ ही उमा ने लोधी को हिदायत दी कि वे किसी भी जाति के खिलाफ न बोलें। सभी को साथ लेकर चलें। उन्होंने प्रीतम को शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे के संकेत दिए हैंं। उमा ने कहा कि प्रीतम लोधी ने असंयत भाषा का प्रयोग किया था, जिसके लिए इन्होंने पार्टी से माफी मांग ली। अब इन्हें माफी नहीं देना अपराध है। माफ नहीं किया तो ये भारी भूल है।


निष्कासन के बाद बड़ा प्रीतम का कद
उमा ने कहा कि भाजपा से निष्कासित होने के बाद प्रीतम पहले से कई गुना लोकप्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रीतम को आज से नहीं, बल्कि उस समय से जानती हैं, जब 1989 में वह मेरे लिए चुनाव प्रचार करने आए थे। उन्होंने मेरे चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी। मेरे लिए कई बार उसने जिंदगी दांव पर लगाई है। उमा भारती ने कहा कि ये मतभेद तुम्हारी असंयत भाषा से हो गया। इसको तुमने माफी मांगकर ठीक कर लिया। माफी नहीं देना ही अब अपराध है। माफी मांगकर इसने अपना धर्म पूरा कर लिया। हाथ जोड़कर माफी मांगी। पांव पकड़कर माफी मांगी। अब अगर माफी नहीं दी गई तो ये बड़ी भारी भूल है। इसके बाद भी माफ नहीं करोगे तो आप चाहते है कि लोग गलतियां करते ही रहें। अगर लोग उनकी गलतियों का प्रायश्चित करते हैं तो उनको पूर्ण सरंक्षण प्राप्त होना चाहिए। इसलिए मैं प्रीतम को पूरी तरह से आशीर्वाद देने आई हूं। गरीबों और शोषितों की हमेशा आवाज बने रहना। हमेशा उनके साथ खड़े रहना।

Share:

किराना दुकान का शटर उखाड़ा एक लाख का माल किया चोरी

Mon Jan 9 , 2023
राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी भोपाल। राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित मयूर विहार कॉलोनी में अज्ञात दो बदमाशों ने बच्चे के साथ मिलकर किराना दुकान का शटर उखाड़ दिया। बदमाश यहां से 75 हजार रुपए की नगदी, मूर्ति,चाकलेट व अन्य सामान समेत एक लाख रुपए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved