भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखकर महाकौशल अंचल (Mahakaushal Zone) के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले (Dindori district) का नाम अवंतीबाई पुरम (Avantibai Puram) करने की मांग की है। डिंडोरी अवंतीबाई की कर्मस्थली रहा है। उमा सीएम को लिखे पत्र के साथ अखिल भारतीय लोधी लोधा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया की तरफ से लिखे 22 सूत्रीय मांगों का पत्र भेज है। इसमें 20 मार्च को वीरांगना रानी अंवती बाई के बलिदान दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने की भी मांग की गई।
पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा कि डिंडोरी जिले के शाहपुर में रानी अवंतीबाई का बलिदान स्थल है। जहां वह 22 मार्च को गई थी। उन्होंने लिखा कि वहां उनको जानकारी मिली कि रानी ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों को समर्पण करने की बजाए अपनी कटार सीने में घोंप ली थी। आज भी यह कटार जिले के संग्रहालय में मौजूद है। उन्होंने उस समय की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिए संग्रहालय बनाने की मांग की है। इसके अलावा उमा भारती ने लोधी लोधा राजपूत समाज बोर्ड गठन करने की भी मांग की है। जिसका नाम बीरांगना रानी अवंतीबाई के नाम पर रखने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved