• img-fluid

    उमा भारती ने ‘महिला आरक्षण बिल’ पर की ये बड़ी मांग

  • September 19, 2023

    भोपाल: केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने मंगलवार को नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) पेश किया. वहीं, इसे लेकर अब बीजेपी नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) ने भी मांग रखी है. उमा भारती का कहना है कि महिला आरक्षण के बिल में SC-ST के साथ OBC महिलाओं को भी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए. वहीं, सनातन धर्म को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी, उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी यही बात कही थी, अब भी यही कहूंगी. सनातन के मामले में उमा ने कहा कि ये विवाद नेताओं को नहीं शंकराचार्य के ऊपर छोड़ देना चाहिये.’


    इसके अलावा, नए संसद भवन पर भी उमा भारती का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘पुराने संसद भवन में जब बाहर के अतिथि आते थे तो हम बहुत शर्मिंदा होते थे.’ नए संसद भवन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, ‘आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है. नए संसद भवन में संसद लग रही है. यह बहुत जरूरी था. पुराने संसद भवन की हालत बहुत खराब थी.’

     

    Share:

    देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, महाकाल का हुआ भव्य श्रृंगार

    Tue Sep 19 , 2023
    उज्जैन: देश भर में आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर भगवान श्री गणेश के मंदिरों (temples of shri ganesh) को सजाया गया है. वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain of Madhya Pradesh) में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान महाकाल (Lord Mahakal) के दरबार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved