img-fluid

शराब माफिया द्वारा हमला कराने की आशंका है उमा भारती को

October 18, 2022


भोपाल । मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Madhya Pradesh) उमा भारती (Uma Bharti) को उन पर शराब माफिया द्वारा (By Liquor Mafia) हमला कराने की (To be Attacked) आशंका है (Is Suspected) । राज्य में शराबबंदी की मांग करती आ रही उमा भारती के तेवर लगातार तल्ख बने हुए हैं। इसी क्रम में वे सोमवार को राजधानी के अयोध्या बाईपास पर स्थित एक शराब अहाते पर पहुंची और वहां लगाए गए पर्दे को हटवाया। इतना ही नहीं वे उस दुकान के सामने धरने पर बैठ गई।


उमा भारती का कहना है कि, “अयोध्या बायपास कि जिस दुकान के सामने मैं पहुंची वहां 40 साल पुराने हनुमान जी, दुर्गा जी के मंदिर बने हैं। पिछले छह माह से सरकार से इस दुकान को बंद करने की बात कह रही हूं। सितंबर में दुकान बंद हुई और तीन दिन में ही वह न्यायालय से स्टे लेकर आ गया, इससे मुझे बहुत तकलीफ थी, मैं सात नवंबर का इंतजार नहीं कर सकती, मैं यहां आई तो पता चला कि पूरे मध्यप्रदेश में किसी अहाते की अनुमति नहीं है। ऐसे स्थान पर जहां मंदिर बने हैं वहीं शराब पिलाई जा रही है। कम से कम इसे तो बंद कर दिया जाए।”

ज्ञात हो कि उमा भारती लगातार शराबबंदी की मांग करती आ रही हैं। इतना ही नहीं वे आगामी सात नवंबर से एक यात्रा पर निकलने वाली हैं, जिसमें भी शराब दुकानों के आगे चौपाल लगाएंगी और रात्रि विश्राम भी नदी किनारे, मंदिर, धर्मशाला, पेड़ आदि के नीचे करने वाली हैं।

Share:

दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसे मिलेगा पाकिस्तान के खिलाफ मौका, जानें

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम वॉर्मअप मुकाबले में कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस मैच के प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड कप के (World Cup) पहले मैच के लिए प्लेइंग-11 तय होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम ने पहले वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved