• img-fluid

    झोपड़ी में शिफ्ट होने जा रही है उमा भारती!

  • October 07, 2022

    भोपाल: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने कहा कि वह सात नवंबर के बाद वह अब घर में नहीं रहेंगी. उमा भारती ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) के जरिए आज यह बात जनता के सामने रखी है, उमा भारती पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश की राजनीति (Madhya Pradesh politics) में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है, वह लगातार शराबबंदी को लेकर प्रदेश में एक्टिव है. पिछले दिनों ही एमपी में शराबबंदी के लिए अभियान (Campaign for Prohibition) चलाने की बात कही थी.

    दरअसल, उमा भारती ने फेसबुक लाइव के जरिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक नई शराब नीति नहीं बन जाती, तब तक वह टेंट या झोपड़ी में रहेगी और घर में रहना छोड़ देंगी, वहीं जहां भी जाएगी, टेंट लगायेगी या फिर झोपड़ी में रहेंगी. उमा भारती ने करीब 10 मिनट तक फेसबुक लाइव किया और इस दौरान अपनी बात रखी.


    उमा भारती ने एक बार फिर कहा कि वह 7 नवंबर से शराबबंदी का अभियान शुरू करने जा रही हैं, पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी होना ही चाहिए, क्योंकि शराब से लगातार प्रदेश में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे महिलाओं के साथ अभद्र घटनाएं भी सामने आ रही है. इसके अलावा शराब के दुष्प्रभाव से, लोग बीमारी से भी पीड़ित हो रहे हैं. इसलिए इन सब बातों को दूर करने के लिए प्रदेश में शराबबंदी होना बहुत जरूरी है.

    उमा भारती ने कहा कि वह 7 नवंबर से किसी भी घर में नहीं रहेगी, क्योंकि शराब से कई घर बर्बाद हो चुके हैं, इसलिए जब तक हमारी लक्ष्य प्राप्ति नहीं हो जाती, तब तक मैं अपने घर में नहीं रहूंगी, जंगलों में रहूंगी, टैंट में रहूंगी, झोपड़ी में रहूंगी, तीर्थ स्थानों पर रहूंगी. लेकिन घर में नहीं रहूंगी, मैं मध्यप्रदेश की सड़कों पर घूमती रहूंगी, जब तक मध्यप्रदेश की सरकार नई शराबनीति लागू नहीं करती हूं, तब तक मेरा अभियान चलता रहेगा. हालांकि उन्होंने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश का पहला प्रदेश है, जहां नशा मुक्ति को अभियान बनाया गया है. बता दें कि उमा भारती लगतार शराबबंदी के मुद्दे पर मुखर बनी हुई हैं.

    इससे पहले 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत हुई थी. तब उमा भारती ने शिवराज सरकार को इस अभियान में समर्थन देने की बात कही थी. लेकिन अब शराबबंदी के लिए उन्होंने घर में न रहने का ऐलान कर दिया है. उमा भारती शराबबंदी के मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिख चुकी हैं.

    Share:

    7 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Oct 7 , 2022
    1. विश्व बैंक ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.5 फीसदी किया विश्व बैंक (world Bank) ने बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात का हवाला देकर भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth forecast) घटाकर 6.5 फीसदी (reduced to 6.5%) कर दिया है। इससे पहले विश्व बैंक ने भारत का सकल घरेलू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved