• img-fluid

    भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रण नहीं मिलने से आहत हुई उमा भारती

  • September 04, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां पहुंचने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, मगर इस यात्रा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) को आमंत्रण तक नहीं दिया गया है। इस बात से वह आहत हैं। उन्हें इस बात की आशंका है कि अगर BJP की सरकार फिर बन जाएगी तो शायद उन्हें कोई पूछेगा भी या नहीं।

    उमा भारती ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि ”BJP की जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही हैं, मगर मुझे कहीं भी नहीं बुलाया गया। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, हां लेकिन मेरे मन में एक सवाल जरूर आता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगर उनकी सरकार बनवाई तो मैंने भी एक सरकार बनाकर दी थी।



    उमा भारती ने आगे कहा, ”मुझे इन यात्राओं में नहीं जाना था, BJP के लोगों को यह डर लगता है कि अगर मैं वहां पहुंच जाऊंगी तो लोगों का सारा ध्यान मेरी तरफ होगा। मुझे नहीं जाना था, मगर उन्‍हें निमंत्रण देने की औपचारिकता तो पूरी करना चाहिए थी।

    BJP राज्य में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है और इसकी विधिवत शुरुआत चित्रकूट से हो चुकी है। यहां BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे थे और उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी।

    वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया गया है कि उमा भारती ने बीजेपी को लिखित में पार्टी उम्मीदवारों की एक सूची भेजी है। वहीं इसको लेकर उन्होंने सफाई दी है. उमा भारती ने कहा है कि मैंने निश्चित रूप से केंद्र एवं राज्य के नेताओं से मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है। इसलिए मुझे कोई सूची लिखकर देने की जरूरत कहां है।

    Share:

    लैपटॉप और कंप्यूटर पर बड़ी खबर, चीन की छुट्टी करने के मूड में सरकार, जानें नया प्लान

    Mon Sep 4 , 2023
    नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार (Central government) लैपटॉप और आईटी हार्डवेयर (Laptops & IT Hardware) के आयात के लिए लाइसेंस अनिवार्य करने के बाद अब एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार का इरादा केवल ‘भरोसेमंद देशों’ से ही आईटी हार्डवेयर के आयात की छूट देने का है. इसका मतलब है कि देश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved