भोपाल। मप्र सरकार की नई शराब नीति से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पूरी तरह से संतुष्ट हैं। रविवार शाम शिवराज कैबिनेट में शराब नीति को मंजूरी मिलने के 12 घंटे बाद चुप्पी तोड़ते हुए नीति को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय बताया है। साथ ही उमा ने कहा है कि यह नीति अन्य राज्यों के लिए मॉडल का काम करेगी।
उमा भारती ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘मप्र मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गठई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है, इसके लिए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मप्र के सभी नागरिक खासकर महिलाओं की तरफ से अभिनंदन है।Ó उन्होंने एक अन्य टवी्ट में लिखा कि ‘इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है। मुझे विश्वास है कि शिवराज जी द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बन जाएगी।Ó
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved