देश मध्‍यप्रदेश

प्रियंका गांधी पर भड़कीं उमा भारती? कहा- ‘पहले अपने पाप का प्रायश्चित करें, उनके खानदान ने…’

भोपाल: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार को बारिश की वजह से ढह गया. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर साधा. प्रियंका गांधी ने भी कहा कि मार्च में प्रधानमंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, अब उसकी छत गिर गई. इस बीच अब प्रियंका गांधी के बयानों पर मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने पलटवार किया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर बीजेपी नेता उमा भारती ने निशाना साधते हुए कहा कि “प्रियंका गांधी के खानदान ने जब राज किया था तो आपातकाल लगने से पूरा देश गिर गया था, लोकतंत्र की संस्थाएं बंद हो गई थी लाखों लोग को जेल में डाल दिया गया था, हजारों लोग जेल में मर गए थे. इसलिए उन लोगों को कुछ बोलना ही नहीं चाहिए चुपचाप अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए.”


प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल “एक्स” पर ट्वीट कर कहा कि “मार्च में प्रधानमंत्री (Prime Minister) जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (Delhi Airport Terminal-1) का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत गिर गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई. तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत गिरा दी गई.”

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि “अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है. यह भाजपा का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है, जिससे अब पर्दा उठ चुका है. सवाल यह है कि प्रधान उद्घाटन मंत्री जी इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी क्या लेंगे?”

Share:

Next Post

उज्जैन सहित रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर दिव्यांगों को मिलेंगे ऑनलाइन पास...

Sat Jun 29 , 2024
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी होगी ऑनलाइन उज्जैन। पश्चिम रेलवे के उज्जैन समेत रतलाम मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर दिव्यांगों को ऑनलाइन पास जारी करने की सुविधा आगामी महीनों में मिलने लगेगी। इसके अलावा दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन तरीके से होने लगेगा। अभी दिव्यांगों को इस प्रक्रिया के लिए बार-बार रेलवे स्टेशन के वाणिज्य […]