भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) शराब बंदी (Alcohol Prohibition) पर सरकार की घोषणा को भोपाल (Bhopal) में नए ठिकाने से सुनेंगी. फायर ब्रांड नेता ने ठिकाना अयोध्या नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में बनाया है. फर्नीचर से बनाए गए अस्थाई घर में उमा भारती रह रहीं है. उमा भारती नए ठिकाने में 31 जनवरी तक रुकेंगी.
उमा भारती ने उम्मीद जताई है कि 31 जनवरी को शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan) की शराब नीति (Liquor Policy) भी घोषित हो जाएगी. सोमवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए का कि विपक्ष में रहते अवैध उत्खनन और शराब नीति का खुलकर विरोध करते थे. सत्ता में आने के बाद हम विरोध भूल गए हैं.
‘शराब बिक्री बैन होने के बावजूद नर्मदा किनारे हो रही डिलीवरी’
उमा भारती ने बताया कि नर्मदा किनारे शराब की होम डिलेवरी होने की जानकारी है. सरकार के आदेशानुसार नर्मदा किनारे पांच किलोमीटर की परिधि में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. बावजूद शराब की होमी डिलेवरी हो रही है. उमा भारती ने कहा कि प्रदेश में मां नर्मदा का अस्तित्व खतरे में है. नर्मदा नदी से लगातार अवैध उत्खनन हो रहा है. देखकर मन बहुत दुखी होता है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को सख्त होने की नसीहत दी.
‘सीएम शिवराज सिंह चौहान को सख्त होने की जरूरत’
उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज के सरल रवैये की वजह से शराब और अवैध उत्खनन का धंधा जमकर फल फूल रहा है. प्रदेश की भलाई के लिए अब शिवराज सिंह चौहान को कठोर होने की जरूरत है. शराब बंदी के लिए लगातार अभियान चलाकर सरकार को असहज बनाने वाली उमा भारती को शिवराज सिंह चौहान के फैसले का इंतजार है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved