बेंगलुरु (Bengaluru)। देश में परिवहन के तौर पर सबसे ज्यादा लोग दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. आपको देश के हर घर में बाइक या स्कूटर (bike or scooter) मिल ही जाएगी। इस वजह से भारत दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन बाजार है. काफी लंबे समय से परिवहन के इस परंपरागत साधन में अब बदलाव आने लगा है. आधुनिक युग में बाइक और स्कूटर की जगह इलेक्ट्रिक वाहन लेने लगे हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन न केवल पर्यावरण के लिए सुरक्षित होते हैं, बल्कि इनके खरदीने के बाद पेट्रोल के खर्च से भी बचा जा सकता है. भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कई ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च हो चुकी हैं जो केटीएम और यामाहा की दमदार स्पोर्ट्स बाइक को भी फेल करने का दम रखती हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी ही ई-बाइक के बारे में.
कंपनी ने हाल ही में इसके स्पेस एडिशन को लॉन्च किया है. इसे इसरो (ISRO) द्वारा चांद पर भेजे गए चंद्रयान 3 के लिए ट्रिब्यूट के तौर पर लॉन्च किया गया था. यह बाइक पूरी तरह से व्हाइट पेंट स्कीम में पेश की गई है.
इस हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक को पॉवर देने के लिए 30.2 किलोवॉट लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर 39.94 bhp की पावर 100nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 307 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो, इसे 152 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ाया जा सकता है.
ये इलेक्ट्रिक बाइक केवल 2.9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस दिया गया है. इसके अलावा बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.
भारत में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इंडियन मार्केट में अल्ट्रावायलेट एफ77 को सीधी टक्कर देने वाली कोई दूसरी बाइक नहीं है. हालांकि, अगर बाइक के पॉवर को देखें तो इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 400, टॉर्क मोटर्स क्राटोस और कावासाकी निंजा 300 जैसी बाइक्स के साथ होता है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved