विदिशा। विदिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही 7 दिनों में कार्रवाई ना होने धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने की चेतावनी दी। विदिशा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर जहां अखिल विद्यार्थी परिषद ने पहले भी आवाज उठाई थी, और उनकी मनमानी के खिलाफ में आंदोलन भी किए थे लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते जिले में प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं और सरकार के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं प्राइवेट स्कूल सरकार के नियमों के खिलाफ में जाकर अपनी खुद की किताबों को चला रहे है, जिन्हें महंगे दामों पर पालकों को खरीदना पड़ता है।
अभाविप आंदोलन करेगी
एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में अपनी आवाज उठाई है और प्रशासन को चेतावनी दी है कि प्रशासन अगर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो अखिल विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी । विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है की एनसीई आरटी की पुस्तकें दो सौ से ?300 में आ जाती हैं परंतु प्राइवेट स्कूल मनमानी करके खुद की पुस्तक में चलाई जाती है जिनकी कीमत ज्यादा होती है और इन पुस्तकों को सामान्य व्यक्ति नहीं खरीद पाता इसके अलावा हर साल पुस्तकें बदल दी जाती हैं ताकि कोई बच्चा पुरानी पुस्तकें ना खरीद सके।
ज्ञापन दिया चुका है…
इसके पहले भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक बार ज्ञापन और दिया जा चुका है वही इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर में शंकर भार्गव का कहना है कि हमने एक कमेटी गठित कर दी है और जो अपना काम लगभग पूर्ण कर चुकी है जल्द से जल्द हम निर्णय लेकर इस काम को पूरा करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved