• img-fluid

    बाणगंगा मानसिक चिकित्सालय के सामने लगी शराब-मांस मटन की दुकान को 3 दिन में बंद करने का दिया अल्टीमेटम

  • March 01, 2024

    इंदौर। बाणगंगा मानसिक चिकित्सालय (Banganga Mental Hospital) के सामने लगी शराब दुकान (liquor store) को 3 दिन (Three days) में बंद करने का दिया अल्टीमेटम (ultimatum) प्रदर्शन कर विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) ने दिया आदेश इसके साथ ही क्षेत्र में खुलेआम चल रही मांस मटन (meat mutton) की दुकान भी होगी 3 में बंद। मंकी चिकित्सालय के पास काफी लंबे समय से शराब की दुकान की वजह से आसपास के क्षेत्र के लोगों को और यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।


    यहां पर शराब पीकर जनता को परेशान कर विवाद किया जाता था, जिसके चलते क्षेत्रीय वासी शराब दुकान को बंद करने के लिए लंबे समय से कब आयात कर रहे थे। जिसके चलते आज क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला, संध्या राधाकिशन जायसवाल, एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने शराब दुकान के पास धरना देते हुए शराब दुकान संचालक को तीन दिन में क्षेत्र से दुकान हटाने का अल्टीमेटम दिया है। इसके साथ ही क्षेत्र की महिलाओं की मांग पर विधायक रमेश मेदौला ने क्षेत्र में खुले में चल रही मांस की दुकानों को भी 3 दिन के अंदर हटाने का अल्टीमेटम दे दिया है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    Share:

    सांसदों और विधायकों की डिजिटल निगरानी की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया सुप्रीम कोर्ट ने

    Fri Mar 1 , 2024
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सांसदों और विधायकों (MPs and MLAs) की डिजिटल निगरानी (Digital Surveillance) की याचिका (Petition) पर विचार करने से इनकार कर दिया (Refused to Consider) । बेहतर पारदर्शिता के लिए सभी निर्वाचित सांसदों और विधायकों की गतिविधियों की डिजिटल निगरानी की मांग करने वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved