नई दिल्ली । उग्रवादी समूह उल्फा (इंडिपेंडेंट) के उप कमांडर-इन-चीफ (ULFA (I) leader) दृष्टि राजखोआ (Darshan Rajkhoa) ने मेघालय में समर्पण कर दिया है. सरकार के सूत्रों के अनुसार राजखोवा को सेना ने हिरासत में लिया है और उसके चार और साथियों ने भी आत्मसमर्पण किया है।। राजखोवा को असम लाया जा रहा है।
बता दें कि राजखोवा उल्फा (इंडिपेंडेंट) में शीर्ष क्रम में दूसरे नंबर पर हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि राजखोआ को यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) के ‘कमांडर इन चीफ’ परेश बरूआ का करीबी वफादार माना जाता है. सूत्रों ने बताया कि राजखोआ हाल तक बांग्लादेश में रह रहा था और कुछ हफ्ते पहले मेघालय आया था.
एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि राजखोआ के समर्पण से उग्रवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है. उल्फा (आई) संप्रभु और स्वतंत्र असम की मांग करता रहा है. सरकार ने 1990 में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था. फिलहाल राजखोआ के समर्पण से सरकार को राहत मिली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved