• img-fluid

    उल्फा (आई) नेता दृष्टि राजखोआ का मेघालय में सरेंडर

  • November 12, 2020

    नई दिल्ली । उग्रवादी समूह उल्फा (इंडिपेंडेंट) के उप कमांडर-इन-चीफ (ULFA (I) leader) दृष्टि राजखोआ (Darshan Rajkhoa) ने मेघालय में समर्पण कर दिया है. सरकार के सूत्रों के अनुसार राजखोवा को सेना ने हिरासत में लिया है और उसके चार और साथियों ने भी आत्मसमर्पण किया है।। राजखोवा को असम लाया जा रहा है।

    बता दें कि राजखोवा उल्फा (इंडिपेंडेंट) में शीर्ष क्रम में दूसरे नंबर पर हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि राजखोआ को यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) के ‘कमांडर इन चीफ’ परेश बरूआ का करीबी वफादार माना जाता है. सूत्रों ने बताया कि राजखोआ हाल तक बांग्लादेश में रह रहा था और कुछ हफ्ते पहले मेघालय आया था.

    एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि राजखोआ के समर्पण से उग्रवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है. उल्फा (आई) संप्रभु और स्वतंत्र असम की मांग करता रहा है. सरकार ने 1990 में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था. फिलहाल राजखोआ के समर्पण से सरकार को राहत मिली है.

    Share:

    लोकतंत्र को रौंदने में लगी है भाजपा की डबल इंजन सरकार: अखिलेश

    Thu Nov 12 , 2020
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी को बूथस्तर तक मजबूती देकर ही हम झूठ, फरेब और धांधली की राजनीति का मुकाबला कर सकेंगे। हमारा एजेंडा प्रदेश के सर्वतोमुखी विकास का है और इसके लिए 2022 में समाजवादी सरकार बनाना आवश्यक है। अखिलेश यादव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved