img-fluid

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने किया बड़ा दावा, कहा- रूस के निशाने पर था ‘में और मेरा परिवार’

April 29, 2022

मास्को: युद्ध से जुड़ी घटनाओं को याद करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि, उन्होंने और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्की (zelensky) ने अपनी 17 वर्षीय बेटी और 9 वर्षीय बेटे को यह बताने के लिए जगाया कि बमबारी शुरू हो गई. रूसी सेना भारी गोलाबारी कर रही थी, जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) उनके निशाने पर थे. इसलिए प्रेसिडेंट ऑफिस उनके लिए सबसे सुरक्षित स्थान नहीं था.

जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया था कि एक रूसी स्ट्राइक टीम ने उन्हें और उनके परिवार को मारने या पकड़ने के लिए कीव में पैराशूट किया था. रूस के हमले से एक दिन पहले रात को बत्तियाँ बंद कर दी गईं और प्रेसिडेंट हाउस परिसर (President House Complex) के अंदर गार्ड ज़ेलेंस्की और उनके सहयोगियों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट और असॉल्ट राइफल लेकर तैनात थे.


यूक्रेन की सैन्य खुफिया सेवा के अधिकारी ओलेक्सी एरेस्टोविच (Oleksiy Erestovich) ने कहा कि यह दृश्य हैरान और परेशान करने वाला था. जब रूसी सैनिकों ने परिसर में दो बार हमला करने का प्रयास किया, उस दौरान राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की पत्नी और बच्चे वहीं मौजूद थे. बता दें कि रूस के हमले के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साहस की दुनियाभर में तारीफ की गई. ज़ेलेंस्की ने देश में रहने और रूसी सेना से लड़ने की कसम खाते हुए, देश छोड़ने के अमेरिका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

Share:

जे पी नड्डा ने बताया भविष्य में कौन सी पार्टी करेगी बीजेपी का मुकाबला

Fri Apr 29 , 2022
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly elections) साल के अंत में होने हैं. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा (J. P. Nadda) ने अपना गुजरात दौरा शरू कर दिया है. गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि बीजेपी एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved