इस्लामाबाद (Islamabad)। यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Ukrainian Foreign Minister Dmitry Kuleba) दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान (pakistan) पहुंचे हैं। इस दौरान इस्लामाबाद में उन्होंने रूस के साथ जारी संघर्ष में पाकिस्तान से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति (Supply of weapons) के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान और यूक्रेन के बीच कोई हथियार आपूर्ति समझौता नहीं है। उन्होंने अपनी संप्रभुता और सुरक्षा पर यूक्रेन के रुख का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद भी दिया।
पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंध बढ़ाने की जताई इच्छा
यूक्रेनी विदेश मंत्री ने व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने में भी रुचि व्यक्त करते हुए कहा कि देश आर्थिक सहयोग पर पाकिस्तान-यूक्रेन आयोग की उद्घाटन बैठक आयोजित करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन, पाकिस्तान को एक अच्छा साझेदार मानता है और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने को तैयार है। यूक्रेन के शीर्ष राजनयिक ने संघर्ष प्रभावित देश के लोगों को पाकिस्तान की मानवीय सहायता की भी प्रशंसा की। उन्होंने यूक्रेन में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया।
As the first Ukrainian Foreign Minister to visit Pakistan, I enjoyed the opportunity to meet with @BBhuttoZardari. We focused on trade, digitalization, agriculture, and education cooperation. Grateful to Pakistan for joining efforts to preserve Ukraine’s Black Sea grain exports. pic.twitter.com/HbPfFdTSy2
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) July 20, 2023
बिलावल ने शांतिपूर्ण समाधान पर दिया जोर
इस अवसर पर बोलते हुए, विदेश मंत्री बिलावल ने बातचीत और बातचीत के माध्यम से विवादों और संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के महत्व पर जोर दिया और कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में स्थायी स्थिरता के लिए शांति पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है।बिलावल ने कहा कि यूक्रेन युद्ध वैश्विक क्षेत्र में विकासशील देशों के लिए भी मुश्किलें लेकर आया है, खासकर ईंधन, भोजन और उर्वरक की कमी के मामले में, पाकिस्तान भी इसका अपवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को शांति और सुलह को बढ़ावा देने के साथ-साथ बातचीत और कूटनीति के माध्यम से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में बहुत रुचि है।
रूस-यूक्रेन में दोतरफा गेम खेल रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान रूस और यूक्रेन दोनों के एक साथ साधने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान एक तरफ जहां यूक्रेन को अमेरिका और ब्रिटेन के जरिए हथियारों की सप्लाई कर रहा है। वहीं, रूस से सस्ते दाम पर कच्चा तेल खरीद रहा है। पाकिस्तान ने रूस से गैस के आयात को लेकर भी बातचीत शुरू की है। इसके अलावा रूस से सस्ते गेहूं के आयात को लेकर भी बातचीत जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved