• img-fluid

    यूक्रेनी बल ने पार की ओस्किल नदी, एटमी संयंत्र के पास गिरा रूसी रॉकेट

  • September 20, 2022

    कीव। रूसी सेना को पीछे कर यूक्रेनी बल ने अब ओस्किल नदी को पार कर लिया है। वह पूर्वी दोनबास में रूस के कब्जे वाले बलों पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संकल्प लिया कि अपने खोए क्षेत्रों को दोबारा हासिल करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उधर, एक रूसी रॉकेट सोमवार तड़के यूक्रेन के दक्षिण में मौजूद परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास गिरा। इससे औद्योगिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए।

    इस माह की शुरुआत में उत्तर-पूर्व में यूक्रेनी सेना द्वारा रूसी सैनिकों को खदेड़ने के बाद से उसकी रफ्तार में बड़े बदलाव आए हैं। अब यूक्रेनी बल काफी आक्रामक होकर हमले कर रहा है और रूस को लगातार हरा रहा है। ओस्किल नदी को पार करना एक मील का पत्थर है क्योंकि नदी दक्षिण में सिवर्स्की दोनेस्क में बहते हुए रूस के आक्रमण का मुख्य केंद्र रही है।

    इसके आगे लुहांस्क प्रांत है जो 2014 से अलगाववादियों का गढ़ रहा है और उन्हें रूस का समर्थन मिलता रहा है। यदि यूक्रेनी बलों ने रूसी सेना को यहां से पीछे धकेल दिया तो रूसी सैनिकों में भगदड़ मच सकती है। उधर, रूस की मिसाइल के माइकोलीव क्षेत्र स्थित पिवदेनौयूक्रेंस्क परमाणु संयंत्र के पास गिरी है। इससे रिएक्टर को क्षति नहीं पहुंची लेकिन कुछ उपकरणों को नुकसान हुआ है।


    एटमी संयंत्र से 300 मीटर दूर गिरी मिसाइल
    सोमवार को रूसी मिसाइल के माइकोलीव स्थित पिवदेनौयूक्रेंस्क परमाणु संयंत्र के निकट गिरने से यहां कुछ टूटफूट हुई है। देश के परमाणु ऊर्जा संचालक ‘एनरगोएटम’ ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे ‘परमाणु आतंकवाद’ करार दिया। उसने कहा कि मिसाइल संयंत्र से सिर्फ 300 मीटर दूर गिरी जिस वजह से विस्फोट हुआ और परिसर में स्थित इमारतों की 100 से ज्यादा खिड़कियों के शीशे टूट गए। रूस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

    यूक्रेन का दक्षिणी कमांड पोस्टों पर हमला
    दक्षिणी क्षेत्र में यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने विमानन और तोपखाने की मदद से रूसी गोला-बारूद डिपो, कमांड पोस्ट और वायु रक्षा प्रणालियों पर हमला किया। यूक्रेनी वेबसाइट यूक्रिनफॉर्म की रिपोर्ट में बताया गया कि यूक्रेनी सेना इस क्षेत्र में काफी रणनीतिक रूप से हमलों को अंजाम दे रही है। उसने शत्रु पर 11 हवाई हमले किए और मिसाइल व तोपखाने से 200 से ज्यादा फायर किए गए।

    जेलेंस्की का वादा, जवाबी हमलों में नहीं होगी कोताही
    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश से वादा किया कि रूसी सैनिकों के कब्जे से अपने कस्बों और शहरों को वापस लेने के लिए जवाबी हमलों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, शायद अब आप में से कुछ को ऐसा लग रहा होगा कि लगातार सफलता के बाद अब सन्नाटा पसर गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह अगली कार्रवाई की तैयारी है, क्योंकि यूक्रेन को मुक्त कराना ही है।

    Share:

    पुलिस बुलाने की बात पर धमकाने आया था जुआरी, बीचबचाव करने आए भाई की हत्या

    Tue Sep 20 , 2022
    इंदौर।  जुआ (Gambling) खेलने से मना करने और पुलिस ( Police) को बुलाने की बात पर जुआरी (Gamblers)  अपने बेटों और भतीजे के साथ पड़ोसी के घर में घुसा और धमकाने लगा। जिसे धमकाने पहुंचा उस पर उन्होंने चाकू से हमला किया। बीचबचाव करने आए उसके भाई को भी चाकू (Knife) मारे, जिससे उसकी मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved