• img-fluid

    रुस के खिलाफ यूक्रेन के आम लोगों ने उठाए हथियार, गोरिल्ला वार से करेंगे मुकाबला

  • February 27, 2022

    कीव। रूसी सेना के खिलाफ अब यूक्रेन की आम जनता हथियार उठा चुकी है, यहां के लोगों का कहना है कि उनका शहर अगर रूसी सेना के पास चला गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे, भले ही यूक्रेन  की आर्मी उनकी रक्षा के लिए तैनात है, इसके बावजूद अगर खतरा बढ़ा तो शहर में हर घर की खिड़की से फायरिंग होगी।

    देश की रक्षा करने के लिए आगे आए

    यूक्रेनी लोगों का कहना है कि रूस की सेना कीव, खारकीव में घुस चुकी है, रूस के टैंक शहर की तरफ बढ़ रहे हैं, कीव पर कब्जे की तैयारी हो रही है, ऐसे में लोगों का कहना है कि वह अब मानसिक रूप से तैयार हो रहे हैं, हाथों में हथियार उठा लिए हैं, देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    राजधानी कीव समेत अन्य शहरों में लोगों ने उठाए हथियार

    कुछ समय पहले यूक्रेन घुटनों के बल आ गया था, वह अब फिर से खड़ा हो गया है, क्योंकि यूक्रेन में जिस तरह से हालात बन रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है ये लड़ाई अब गोरिल्ला वार की तरफ बढ़ रही है, आशंका जताई जा रही है कि राजधानी कीव समेत दूसरे शहरों में ये लड़ाई गोरिल्ला वार में तब्दील हो सकती है। क्योंकि यहां कई लोगों ने हथियार उठा लिए हैं।

    सभी वर्गों के लोग हो रहे  शामिल

    आपको बता दें कि हथियार उठाने वाले किसान, व्यापारी, छात्र, आईटी स्पेशलिस्ट, गायक, संगीतकार औऱ आम आदमी को यूक्रेन की सरकार की तरफ से हथियार और नाइट विजन इक्विटमेंट मुहैया कराए हैं, इन लोगों का कहना है कि ये लोग अपने देश की रक्षा के लिए आगे आए हैं।

    Share:

    डायरेक्ट तो नहीं, लेकिन यूक्रेन में पुतिन के खिलाफ खड़े हुए ये देश, जानें सब

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) पर ताबड़तोड़ रूसी हमले से हाहाकार मचा हुआ है. पिछले चार दिनों से 200 से ज्यादा बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइलें यूक्रेन के आसमान में कहर बरपा चुकी हैं लेकिन यूक्रेन की सेना इसका दृढ़ता से मुकाबला कर रही है. इतनी बड़ी ताकतवर सैन्य शक्ति वाले देश रूस (Russia) का मुकाबला यूक्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved