• img-fluid

    यूक्रेनी वायुसेना ने कीव पर छह दिन में रूस के छठे हवाई हमले को किया नाकाम

  • June 03, 2023

    कीव (Kiev)। यूक्रेन (Ukraine) के वायुसेना के जवानों (air force personnel) ने कीव में छह दिन (six days) में रूस के छठे हमले (Russia’s sixth attack) में 30 से अधिक (more than 30 ) रूसी क्रूज मिसाइल (Russian cruise missiles) और ड्रोन (drone) को मार गिराया। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    कीव के वरिष्ठ अधिकारी सरही पोपको ने टेलीग्राम पर लिखा कि कैस्पियन क्षेत्र से ईरान निर्मित शहीद ड्रोन और क्रूज मिसाइलों द्वारा यूक्रेनी राजधानी पर एक साथ अलग-अलग दिशाओं से हमला किया गया था।


    यूक्रेन के महा अभियोजक कार्यालय के अनुसार हमले में 68 साल का एक व्यक्ति और 11 साल का एक बच्चा घायल हो गए और मलबा गिरने से लोगों के घर, इमारतें तथा कारों को नुकसान हुआ।

    राजधानी कीव में हाल ही में हुए हमलों ने वहां के निवासियों को परेशानी में डाला है तथा यूक्रेन की वायु रक्षा क्षमताओं का परीक्षण किया है, वहीं कीव के अधिकारी रूस के हमले के 15 महीने बाद उसकी सेना को खदेडऩे के लिए एक आगामी जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।

    पिछले महीने 17 दिन तक कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए। इनमें दिनदहाड़े किए गए हमले भी शामिल हैं।

    वाशिंगटन से संचालित थिंकटैंक इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के अनुसार रूस की रणनीति उलटी पड़ सकती है।

    यूक्रेन के चीफ ऑफ स्टाफ वालेरी जालुझंकी ने कहा कि यूक्रेन के हवाई रक्षा बलों ने सभी 15 क्रूज मिसाइल और 21 ड्रोन हमलों को बीच में ही नाकाम कर दिया।

    Share:

    शनिवार का राशिफल

    Sat Jun 3 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.27, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, शनिवार, 03 जून 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved