
मॉस्को । यूक्रेनी शहरों (ukrainian cities) पर भीषण हमलों के रूस ने दावा किया कि उसने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया, जो मॉस्को (moscow) के पास उसके एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी (Senior military Officer) की हत्या में शामिल था। रूस के फेडरल सिक्योरिटी सर्विस के मुताबिक, यह हमला यूक्रेन से रिमोट कंट्रोल के जरिए किया गया कार बम विस्फोट था। इस खौफनाक हमले का वीडियो भी सामने आया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कार में विस्फोटक उपकरण भरकर पार्क किए गए थे। जैसे ही मेजर जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक घर से बाहर निकले, विस्फोट को यूक्रेन से रिमोट से एक्टिव कर दिया गया। जब वो कार में सवार हुए, बम ने कार के परखच्चे उड़ा दिए। मोस्कालिक रूस के जनरल स्टाफ के मुख्य ऑपरेशंस निदेशालय के उपप्रमुख थे। इस भीषण विस्फोट में जनरल मोस्कालिक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बालाशिखा इलाके में हुई है, जो मॉस्को के बाहरी हिस्से में स्थित है।
BREAKING 🔶🔶
Major General Yaroslav Moskalik, Deputy Chief of the Main Operations Directorate of the Russian General Staff, has been eliminated today in a car explosion in the Moscow region.
Rescue teams report he died from an explosive device planted in the vehicle. pic.twitter.com/wzGVOcs09K
— Polymarket Intel (@PolymarketIntel) April 25, 2025
जांच में रूस के बड़े खुलासे
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान इग्नात कुजिन (41 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे रूस ने यूक्रेन की खुफिया एजेंसी का कथित एजेंट बताया गया है। कुजिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यूक्रेन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यूक्रेन पर पहले भी ऐसे आरोप
यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल दिसंबर में भी मास्को में एक विस्फोट में लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव और उनके सहायक की मौत हो गई थी। वह रूस की रेडियोलॉजिकल, केमिकल और बायोलॉजिकल डिफेंस फोर्सेस के प्रमुख थे। उस समय भी रूस ने यूक्रेन पर हत्या का आरोप लगाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved