img-fluid

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, भारत से लगाई ये गुहार

February 26, 2022

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President of Ukraine Zelensky) ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है। युद्ध की स्थिति के बीच जेलेंस्की ने भारत से मदद की अपील की है। उन्होंने बताया है कि इस समय उनकी धरती पर एक लाख से अधिक आक्रमणकारी (invader) ने घुसपैठ कर रखा है। उन्होंने बातचीत के दौरान पीएम मोदी से राजनीतिक समर्थन की अपील की है। वे Security Council में भारत की तरफ से अपने पक्ष में समर्थन चाहते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ट्वीट करके खुद इस बातचीत के बारे में जानकारी दी।

जेलेंस्की ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से फोन पर बात की। उन्हें रूसी हमले के कारण पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी दी। इस वक्त एक लाख से ज्यादा घुसपैठिए हमारी जमीन पर मौजूद हैं। वे लगातार हमारे रिहायशी इलाकों पर बमबारी कर रहे हैं। पीएम मोदी से आग्रह किया कि इस हमले के खिलाफ सुरक्षा परिषद (security Council) में हमें राजनीतिक समर्थन दें। साथ ही इस हमले के खिलाफ हमारे साथ आएं।


अब इस समय यूक्रेन के राष्ट्रपति की पीएम मोदी से ये बातचीत काफी अहम है क्योंकि हाल ही में यूक्रेन ने भारत के रुख पर आपत्ति जाहिर की थी। भारत ने एक न्यूट्रल स्टैंड (neutral stand) लिया था लेकिन यूक्रेन मदद की आस लगाए बैठा था। ऐसे में अब जब फोन पर दोनों बड़े नेताओं की बात हुई है तो फिर मदद से लेकर समर्थन पर जोर दिया गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए ये ज्यादा जरूरी है कि यूएन काउंसिल में भारत उसका समर्थन करे।

आपको बता दे की रूस की सेनाएं यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine’s capital Kiev) से करीब 30 किलोमीटर दूर पहुंच चुकी हैं और अब ताबड़तोड़ शहर पर बमों व मिसाइलों से हमला कर रही हैं। वहीं यूक्रेन की सेना और आम लोग रूस की सेना का डटकर हमला कर रहे हैं। यूक्रेनी सेना ने कीव तक पहुंचने वाले 3 पुल उड़ा दिए हैं और सड़कों पर यूक्रेन की सेना के टैंक मुकाबले के लिए गश्त कर रहे हैं।

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Indian External Affairs Minister Dr S Jaishankar) को कॉल करके रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) के ताजा स्थिति के बारे में बताया। वहीं शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फोन कर हालात बताने के साथ ही सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ मदद मांगी। इसी बीच रूस (Russia) ने भारत की ओर से अब तक अपनाए गए निष्पक्ष रुख की सराहना की है। रूस ने कहा कि भारत ने पूरे मामले पर अब तक तार्किक स्टैंड अपनाया है और स्थितियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के बजाय माहौल को शांत करने की बात कही है।

Share:

रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसा ''लॉकअप'', कॉन्सेप्ट चोरी का लगाया आरोप

Sat Feb 26 , 2022
नई दिल्ली। मशहूर रियलिटी शो Lock Upp रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गया है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ये शो 27 फरवरी से ऑन एयर होना है लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके बाद हो सकता है कि इस शो की रिलीज डेट (release […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved