• img-fluid

    Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने हमले की चेतावनी पर मांगा सबूत

  • February 14, 2022


    डेस्क: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कुछ दिनों के अंदर रूस की ओर से हमला करने की चेतावनी को तूल देने के बजाए कमतर करने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्हें अबतक इस संबंध में संतोषजनक सबूत नहीं मिले हैं.

    अमेरिका (America) ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि और अधिक संख्या में रूसी सैनिक यूक्रेन की सीमा के पास जमा हो रहे हैं. व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन इस संबंध में जेलेंस्की से बात करेंगे. वहीं यूक्रेन के नेता ने अपने बयान में अपने लोगों को रूसी सैनिकों की ओर से तीन ओर से घेरने के बावजूद संयम रखने का आह्वान किया है.

    वहीं रूस ने इसे सैन्य अभ्यास बताया है. जेलेंस्की की आई इस टिप्पणी से संकेत मिलता है कि वो अमेरिका की ओर से दी गई चेतावनी से नाखुश हैं, क्योंकि वो इस संकट से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान को कम से कम रखना चाहते हैं. उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित सीधे प्रसारण में कहा कि हम सभी खतरों को समझते हैं, हम समझते हैं कि खतरा है. जेलेंस्की ने कहा कि अगर आपको, या किसी को भी 16 तारीख (फरवरी) को रूसी हमला शुरू होने की 100 प्रतिशत अतिरिक्त जानकारी है तो कृपया हमें दें.


    रविवार को अमेरिका ने यूक्रेन सीमा के पास रूसी सैनिकों की संख्या में इजाफा होने के संबंध में चेतावनी दी. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को जेलेंस्की के साथ करीब 50 मिनट तक बात की और उन्हें समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई. वहीं नाम नहीं बनाते की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की एक लाख की संख्या के अपने दावे में सुधार करते हुए रविवार को 1,30,000 से अधिक सैनिकों का जमावड़ा होने का दावा किया है.

    इमैनुएल मैक्रों ने व्लादिमीर पुतिन से की बात
    ऑस्ट्रेलिया, इटली, इजरायल, नीदरलैंड और जापान समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने को कहा है. कुछ ने राजनयिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को भी निकाला है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी शनिवार को पुतिन के साथ फोन पर बात की. बेशक दूसरे देश अपने स्टाफ को कीव से बाहर निकाल रहे हैं और नागरिकों से इस देश को छोड़ने के लिए कह रहे हैं, लेकिन खुद यूक्रेन को किसी तरह का संकट नजर नहीं आ रहा. सरकार यहां लोगों को शांत और एकजुट रहने के लिए कह रही है.

    Share:

    Birthday Special: 9 साल तक बिस्‍तर पर पढ़ी रही थी Madhubala, जानिए हसीन चेहरा की कहानी

    Mon Feb 14 , 2022
    बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में सुमार मधुबाला (Madhubala) का आज यानि सोमवार को जन्मदिन है। मधुबाला (Madhubala) के बचपन का नाम ‘मुमताज जहां देहलवी’ (Mumtaz Jahan Dehlvi) था। इनके पिता का नाम अताउल्लाह और माता का नाम आयशा बेगम था। एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने थे। चुलबुली, नटखट इस अदाकारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved