img-fluid

Russia से युद्ध के दौरान यूक्रेन का F-16 एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, जेलेंस्की ने एयरफोर्स चीफ को किया बर्खास्त

August 31, 2024

कीव। रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia-Ukraine War) के दौरान हाल ही में यूक्रेन (Ukraine) का एक F16 एयरक्राफ्ट क्रैश (F16 aircraft crash) हो गया. इस घटना के बाद भड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskiy) ने यूक्रेन की एयरफोर्स के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मायकोला ओलेशुक (Air Force Chief Lieutenant General Mykola Oleschuk) को बर्खास्त कर दिया।

वायुसेना प्रमुख पर एक्शन लेते हुए जेलेंस्की ने कहा,’मैंने यूक्रेन के वायु सेना कमांडर को बदलने का फैसला किया है. सभी सैन्य पायलटों, इंजीनियरों, मोबाइल फायर ग्रुप योद्धाओं और एयर डिफेंस कर्मियों का बहुत आभार. उन भी का शुक्रिया, जो वास्तव में यूक्रेन के लिए लड़ रहे हैं।


कैसे क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट?
बता दें कि रूस के साथ गोलाबारी के दौरान ही F16 क्रैश हुआ है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि एयरक्राफ्ट किन परिस्थितियों में नीचे गिर गया. अमेरिकी मीडिया NYT के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पैट्रियट मिसाइल बैटरी की मदद से गोलीबारी के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. हालांकि, इस मामले में पायलट की गलती से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

पायलट की गलती नहीं: यूक्रेन
क्रैश की वजह को लेकर यूक्रेन और पश्चिमी देशों की थ्योरी में अंतर दिखाई दे रहा है. एक तरफ पश्चिमी देशों का मानना है कि एयरक्राफ्ट रूसी मिलिट्री का निशाना नहीं बना है. जबकि यूक्रेन का कहना है कि इसमें पायलट की कोई गलती नहीं है और रूस ने ही F-16 को निशाना बनाया है.

पायलट का अंतिम संस्कार किया
यूक्रेन ने अब तक अपने मृतक पायलट की पहचान स्पष्ट रूप से नहीं बताई है. लेकिन, वायु सेना की तरफ से आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पायलट का नाम ओलेक्सी मेस था, जिसे ‘मूनफिश’ के नाम से भी जाना जाता था. पायलट की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है।

सैन्य प्रमुख पर भी हुआ था एक्शन
बता दें कि यह दूसरी बार है, जब यूक्रेन की सेना के किसी प्रमुख को पद से हटाया गया है. इससे पहले फरवरी में भी जेलेंस्की ने ने यूक्रेन की आर्मी के चीफ जनरल वालेरी जालुजनी को बर्खास्त कर दिया था. उनकी जगह पर जनरल ओलेक्सेंडर सिर्स्की को नियुक्त किया गया था।

Share:

जातिगत सर्वे को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, पूरे बिहार में प्रदर्शन करेगी RJD

Sat Aug 31 , 2024
पटना. बिहार सरकार (Bihar Government) के जाति आधारित सर्वेक्षण (Caste-based survey) के निष्कर्षों को संविधान की नौवीं अनुसूची (ninth schedule) में शामिल करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) रविवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि वह पटना में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved