img-fluid

यूक्रेन का रूस की तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमला

June 07, 2024

कीव (Kyiv)। यूक्रेनी ड्रोन (Ukrainian drone) ने रूसी सीमा क्षेत्रों (Russian border areas) में एक तेल रिफाइनरी (तेल रिफाइनरी ) और एक ईंधन डिपो पर हमला (attack on fuel depot) किया है। साथ ही यूक्रेन ने यह भी दावा किया कि उसने मंगलवार रात रूस द्वारा यूक्रेन के क्षेत्रों को निशाना बनाने वाले 18 ड्रोन में से 17 को मार गिराया है।


यूक्रेन रूस के हमलों को रोकने के लिए इन दिनों पश्चिमी देशों से समर्थन मांग रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इन दिनों फ्रांस में हैं। रोस्तोव के गवर्नर वासिली गोलूबेव ने कहा कि बुधवार रात भर हुए ड्रोन हमले में रूस के रोस्तोव क्षेत्र में नोवोशाख्तिंस्क रिफाइनरी पर हमला हुआ और आग लग गई। उन्होंने कहा कि हमले के कारण दमकलकर्मियों को थोड़ी देर के लिए बाहर निकलना पड़ा।

केंद्र पर यूक्रेनी हमले से नुकसान का तत्काल आकलन नहीं हो सका है। कहा, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यूक्रेन की सेना पूर्वी क्षेत्रों में हाल ही में रूसी आक्रमण को रोकने के लिए लड़ रही है। जेलेंस्की फ्रांस में गुरुवार को डी-डे स्मरणोत्सव में शामिल होने गए हैं।

शुक्रवार को उनकी फ्रांसीसी अधिकारियों से मुलाकात होनी थी। जेलेंस्की की यात्रा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की चेतावनी के एक दिन बाद हुई है कि रूस अन्य देशों को लंबी दूरी के हथियार दे सकता है ताकि वे पश्चिमी लक्ष्यों पर हमला कर सकें।

Share:

PAK vs USA: बाबर आजम ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- ये चीजें पड़ी हम पर भारी

Fri Jun 7 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi ) । टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) का पहला उलटफेर गुरुवार, 6 जून को देखने को मिला जब यूएसए (USA)ने पाकिस्तान(Pakistan) को सुपर ओवर में शिकस्त दी। मेजबान टीम (Host team)ने शुरुआत से ही बाबर आजम की टीम पर दबदबा बनाया हुआ था। 159 के स्कोर पर मुकाबला टाई होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved