• img-fluid

    यूक्रेन का दावाः रूसी सैनिकों में फैला ‘माउस फीवर, गंभीर मरीजों की आंखों में आ रहा खून…

  • December 21, 2023

    कीव (Kiev)। यूक्रेन ने दावा (Ukraine claim) किया है कि रूस के सैनिकों (Russian soldiers) में माउस फीवर (Mouse fever spread) फैल गया है। इसकी वजह से उन्हें तेज सिरदर्द, उल्टी और कुछ गंभीर मामलों में आंखों में खून आने की समस्या (Problem of bleeding in eyes) भी हो रही है। यूक्रेन की खुफिया एजेंसी इंटेलीजेंस डायरेक्टोरेट ने ये दावा किया है। यूक्रेन का कहना है कि कुपयांस्क इलाके में तैनात रूसी सैनिकों में माउस फीवर फैला है। हालांकि रूस की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।


    क्या होता है माउस फीवर
    बता दें कि माउस फीवर, स्ट्रेपटोकॉकल संक्रमण से होने वाली बीमारी है, जो इंसानों में चूहों के संपर्क में आने या फिर चूहों के मल की दुर्गंध के संपर्क में आने से फैल सकती है। माउस फीवर में संक्रमित व्यक्ति को तेज सिरदर्द, तेज बुखार, त्वचा पर लाल चकते होना, ब्लड प्रेशन कम होना, आंखों में हैमरेज होना, जुकाम और उल्टियां होती हैं। यूक्रेनी खुफिया एजेंसी का दावा है कि रूसी सैनिकों में माउस फीवर फैल रहा है लेकिन रूसी सेना के कमांडर इसे अनदेखा कर रहे हैं।

    ‘रूसी कमांडर कर रहे अनदेखा’
    यूक्रेन का दावा है कि रूसी कमांडर इसे सैनिकों का बहाना मान रहे हैं, उन्हें लगता है कि सैनिक लड़ाई से बचने के लिए ऐसा बहाना बना रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। जहां एक तरफ यूक्रेन रूसी सैनिकों में माउस फीवर फैलने की बात कह रहा है, वहीं रूसी सेना का साफ कहना है कि जब तक उनका उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वह युद्धविराम नहीं करेंगे। रूस ने उसके सैनिकों में माउस फीवर फैलने को लेकर कई बयान भी नहीं दिया है।

    रूस ने युद्ध रोकने के लिए बातचीत से किया इनकार
    रूस यूक्रेन युद्ध को 22 महीने का लंबा वक्त बीत गया है लेकिन रूस ने युद्ध रोकने के लिए बातचीत करने से साफ मना कर दिया है और कहा है कि उनके पास युद्ध रोकने के लिए बातचीत करने का कोई आधार नहीं है।

    Share:

    देश में कोरोना के नए वेरियंट JN1 ने बढ़ाई चिंता, जानिए किस राज्य में नियम कितने हुए सख्त

    Thu Dec 21 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कोरोना महामारी (corona pandemic) से अभी देश पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया था कि अब इसके नए सब वेरियंट जेएन.1 (New sub variant JN.1) ने दस्तक दे दी. कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से देश के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved