• img-fluid

    यूक्रेन की सीमा बढ़ा तनाव,विवाद सुलझाने बाइडन-पुतिन करेंगे बात

  • December 05, 2021

    मॉस्को। यूक्रेन की सीमा(Ukraine border) पर रूस के सैनिकों की तैनाती (Russian troops deployment) को लेकर अमेरिका(america) और रूस(Russia) के बीच बढ़ते तनाव के बाद मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) टेलीफोन पर बातचीत करेंगे.
    क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने शनिवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि बातचीत शाम में होगी. आपको बता दें कि रूस इस बात पर अडिग है कि अमेरिका गारंटी दे कि यूक्रेन को नाटो सैन्य गठबंधन (NATO Military Alliance) में शामिल नहीं किया जाएगा.



    बाडइन प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर करीब 70 हजार सैनिकों की तैनाती की है और अगले साल की शुरुआत में उसने संभावित आक्रमण की योजना बनाई है.
    अमेरिका के अधिकारियों और पूर्व अमेरिकी राजनयिकों का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति जहां संभावित आक्रमण की तैयारियां कर रहे हैं वहीं यूक्रेन की सेना पहले की तुलना में ज्यादा हथियारबंद और तैयार है और पश्चिमी देशों द्वारा बैन लगाए जाने से रूस की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचेगा.
    यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस अगले महीने आक्रमण कर सकता है. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव (Oleksii Reznikov) ने कहा कि यूक्रेन और क्रीमिया के पास रूस के सैनिकों की अनुमानित संख्या 94,300 है और चेतावनी दी कि जनवरी में युद्ध भड़क सकता है.
    क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा कि बाइडन के साथ फोन पर बातचीत में पुतिन इस बात की गारंटी चाहेंगे कि यूक्रेन को नाटो के विस्तार में शामिल नहीं किया जाए.

    Share:

    इंदौर से पिकनिक मनाने जा रहे कार सवार युवक हादसे का शिकार, दो की मौत

    Sun Dec 5 , 2021
    पिकनिक मनाने जा रहे कार सवार युवक हादसे का शिकार, 2 की मौत इंदौर। पिकनिक मनाने जा रहे हैं इंदौर (Indore) के 8 कार सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए, 2 युवकों की तो मौत हो गई, जबकि कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved