डेस्क: यूक्रेन ने रातभर ड्रोन और मिसाइल हमले करते हुए रूस के दक्षिणी क्षेत्रों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि रूस पर यूक्रेन का ये सबसे बड़ा हमला है. रूसी अधिकारियों और मीडिया के अनुसार, इन हमलों में कम से कम दो फैक्ट्रियों को नुकसान पहुंचा और एक प्रमुख दक्षिणी शहर में स्कूलों को बंद करना पड़ा. इन हमलों से रूस के एक रिफाइनरी टैंक में आग भी लग गई है.
यूक्रेन ने रूस के दक्षिणी क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. रूसी अधिकारियों और मीडिया के अनुसार, इन हमलों में कम से कम दो औद्योगिक यूनिटों को नुकसान पहुंचा और दक्षिणी शहरों में स्कूलों को बंद करना पड़ा. इस हमले ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं.
ब्रायंस्क क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि यूक्रेन ने एक बड़ा मिसाइल हमला किया, हालांकि इसमें इस्तेमाल किए गए मिसाइलों की जानकारी नहीं दी गई. इसके अलावा, सारातोव क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुजारगिन ने कहा कि एंगेल्स शहर में एक औद्योगिक इकाई को ड्रोन हमले से नुकसान पहुंचा है. एंगेल्स वही क्षेत्र है जहां रूस के परमाणु बमवर्षक आधारित हैं. सुरक्षा कारणों से सारातोव और एंगेल्स के स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं.
रूस के एविएशन वॉचडॉग ने बताया कि कजान, सारातोव, पेनजा, उल्यानोवस्क और निजनेकामस्क जैसे क्षेत्रों में उड़ानों पर प्रतिबंध लगाए गए. निजनेकामस्क, जो कि प्रमुख टेनेको रिफाइनरी का घर है, वहां भी हमले के सायरन बजाए गए. हालांकि, इन हमलों में किसी प्रकार की हताहत या बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है. रूस ने दावा किया कि उसने 200 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन और पांच अमेरिकी निर्मित ATACMS बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को हथियार देने से युद्ध वैश्विक स्तर पर फैलने की कगार पर है. पुतिन ने इसे लेकर अमेरिका और ब्रिटेन को चेतावनी भी दी है. इसके जवाब में रूस ने हाल ही में ‘ओरेश्निक’ नामक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जो यूक्रेन पर हमलों के लिए एक नए चरण की शुरुआत है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved