• img-fluid

    यूक्रेन की लड़ते रहने की क्षमता पुतिन की आक्रामकता पर काबू पाने में करेगी मदद : US रक्षा मंत्री ऑस्टिन

  • August 31, 2024

    वॉशिंगटन। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) दो साल से अधिक समय से जारी है। फिलहाल यह जंग थमती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में, कीव (Kiva) का लगातार साथ दे रहे अमेरिका (America)  ने एक बार फिर अपने समर्थन की पुष्टि की है। विदेश रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन III (Secretary of State for Defense Lloyd J. Austin) का कहना है कि यूक्रेन की खड़े रहने की क्षमता से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आक्रामकता और अत्याचार पर काबू पाया जा सकेगा।

    रूस के हमले की निंदा की
    पेंटागन ने कहा कि ऑस्टिन ने इस सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन के महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे पर रूस के हमले की निंदा की। साथ ही कहा कि अमेरिका यूक्रेन को अपनी आत्मरक्षा में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण क्षमताएं देने में सहयोगियों और साझेदारों का नेतृत्व करना जारी रखेगा।


    नागरिकों को निशाना बनाना कभी स्वीकार्य नहीं
    अमेरिकी रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि नागरिकों को निशाना बनाना कभी स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। यूक्रेन की खड़े रहने की क्षमता पुतिन की आक्रामकता और अत्याचारों पर काबू पाने में मदद करेगा।’

    उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेनी सेना लगातार दृढ़ बनी हुई है। वे क्रेमलिन के हमले को रोकना और रूसी सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाना जारी रखे हुए है। इसलिए, इसमें कोई संदेह नहीं है कि संयुक्त राज्य अमेरिका स्वतंत्र और संप्रभु यूक्रेन के लिए अपने समर्थन में कोई कमी नहीं करेगा।

    30 अगस्त को मुलाकात की
    दोनों नेताओं ने जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस में यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले 30 अगस्त को मुलाकात की। यूक्रेन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध लगभग 50 सहयोगी और साझेदार अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के 24वीं बैठक के लिए वहां इकट्ठा होंगे।

    ऑस्टिन से मिलकर अच्छा लगा
    वहीं, यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मिलकर अच्छा लगा। एक जरूरी बैठक हुई। मैंने रक्षा मंत्री को युद्ध से हालात और हमारे आगे के उद्देश्यों, हथियारों, उपकरणों और हमारे सैनिकों के प्रशिक्षण के संदर्भ में यूक्रेनी सेना की प्राथमिकता की जरूरतों के बारे में जानकारी दी।’

    Share:

    जयपुर : बच्चे के अपहरण करने वाला निकला पिता, प्यार में भिखारी बन गया था हेड कॉन्स्टेबल, जाने पूरा मामला

    Sat Aug 31 , 2024
    जयपुर । जयपुर (Jaipur) में एक साल पहले हुए एक बच्चे के अपहरण (child Kidnapping) के मामले में पुलिस ने किडनैपर (Kidnapper) को अरेस्ट (Arrest) कर लिया और 14 महीने बाद बच्चे को उसकी मां को सौंपा है. लेकिन जब पुलिस आरोपी तनुज चाहर को गिरफ्तार कर आगरा से जयपुर लेकर पहुंची तब थाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved