img-fluid

जपोरिझिया परमाणु संयंत्र की अंतिम इकाई भी बंद, यूक्रेन ने विकिरण से तबाही को लेकर चेताया

September 07, 2022

कीव। यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने जपोरिझिया परमाणु संयंत्र (Zaporizhia Nuclear Plant) में निकट भविष्य में विकिरण से तबाही की चेतावनी (Radiation catastrophe warning) दी है। उन्होंने बताया कि यहां रूसी बलों द्वारा की जा रही गोलाबारी के चलते अंतिम रूप से संयंत्र में काम कर रहा रिएक्टर भी बंद कर देना पड़ा है।

वहीं संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी टीम (आईएईए) (United Nations Nuclear Monitoring Team (IAEA)) क्षेत्र के हालात का आकलन करने के बाद परमाणु संयंत्र के आसपास सुरक्षा क्षेत्र की मांग की है।। यूक्रेन और रूस दोनों ही देश इस संयंत्र के आसपास हो रही बमबारी को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए इसे पहले ही बेहद खतरनाक बता चुके हैं।

बता दें कि इस संयंत्र को रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर किए हमले के तुरंत बाद कब्जे में ले लिया था और फिलहाल यहां यूक्रेनी कर्मचारी काम कर रहे हैं। सरकारी कंपनी एनर्गोतोम ने कहा है कि बिजली इकाई (रिएक्टर) नंबर-6 को अनलोड कर ग्रिड से काट दिया गया है। संयंत्र में लगे छह रिएक्टरों में से यह अंतिम इकाई ही काम कर रही थी जिसे बंद कर दिया गया है।


अधिक गोलाबारी से परमाणु तबाही का भय
जपोरिझिया परमाणु संयंत्र में दो सप्ताह में दूसरी बार बिजली काटी गई है। इसे लेकर कीव ने जहां मॉस्को पर क्षेत्र को परमाणु तबाही के कगार पर धकेलने का आरोप लगाया वहीं रूस फिलहाल आईएईए टीम की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दी गई रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर क्षेत्र में एटमी तबाही का आरोप लगा रहे हैं। उधर, जेलेंस्की ने कहा कि रूस इस बात की परवाह नहीं करेगा कि आईएईए क्या कहेगा, वह यहां बड़े हमले जारी रखेगा। उन्होंने कहा, अधिक गोलाबारी से क्षेत्र में परमाणु भय की आशंका बढ़ेगी।

खारकीव पर रूसी मिसाइल हमले में 3 मरे
रूसी मिसाइल हमले में खारकीव क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग मारे गए हैं। क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने टेलीग्राम एप पर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, औद्योगिक जिले में एक दो मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और एक निजी आवासीय भवन भी तबाह हो गया है। इसमें रह रही 73 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा खारकीव को उत्तरमें जोलोचिव गांव में हुई रूसी गोलाबारी में दो अन्य लोगों की मौत भी हो गई है।

रूस की तैयारी : उत्तर कोरिया से खरीदेगा रॉकेट, तोप के गोले
रूसी रक्षा मंत्रालय यूक्रेन में जारी युद्ध के लिए उत्तर कोरिया से लाखों रॉकेट और तोप के गोले खरीदने की तैयारी कर रहा है। एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस का अलग-थलग पड़े देश उत्तर कोरिया का रुख करना दर्शाता है कि निर्यात पर रोक व प्रतिबंधों के कारण रूसी सेना यूक्रेन में आपूर्ति की कमी का सामना कर रही है। खुफिया अमेरिकी अधिकारी ने यह नहीं बताया कि रूस उत्तर कोरिया से कितने हथियार खरीदना चाहता है। इससे पहले उत्तर कोरिया ने देश के पूर्व में रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए मजदूर भेजने को लेकर भी रुचि दिखाई थी।

Share:

कोरोना ही नहीं अन्य संक्रमक को भी रोक सकता है नेजल टीका, विशेषज्ञों का दावा

Wed Sep 7 , 2022
नई दिल्‍ली । संक्रमण (infection) से बचाव के लिए मांसपेशियों के जरिये कोरोना रोधी टीका देने के बाद अब नाक के जरिये यानी नेजल टीका (Nasal Vaccine ) की शुरुआत हो गई है। विभिन्न देशों में 100 से भी ज्यादा फार्मा कंपनियां नेजल टीका से जुड़े अध्ययन और उत्पादन में जुटी हुई हैं। विशेषज्ञों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved