img-fluid

Ukraine War: दक्षिण कोरिया का दावा- यूक्रेन में मारा गया रूस की ओर से लड़ रहा उत्तर कोरियाई सैनिक

December 28, 2024

सियोल । दो साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) पर पूरी दुनिया की नजर है। दूसरी ओर शुक्रवार को दक्षिण कोरिया (South korea) की खुफिया एजेंसी का एक बड़ा दावा सामने आया है। इसमें बताया गया कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war)  में रूस की ओर से लड़ रहा उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन में मारा गया। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते लड़ते समय यूक्रेनी सेना के हाथों पकड़े गए इस सैनिक की मौत गहरे घावों के कारण हुई है।



दक्षिण कोरियाई एजेंसी का दावा
मामले में दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी ने बताया कि 26 दिसंबर को पकड़े गए उत्तर कोरियाई सैनिक की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। हालांकि एजेंसी ने पहले अनुमान जताया था कि 1,000 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं और इसका कारण युद्ध भूमि के माहौल और ड्रोन हमलों का सामना करने में उनकी कमी बताई गई है।

व्हाइट हाउस ने भी की पुष्टि
मामले में व्हाइट हाउस ने भी दक्षिण कोरिया के अनुमानों की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उत्तर कोरिया के सैनिकों को जनरलों द्वारा निरर्थक हमलों में भेजा जा रहा है और उन्हें व्यय योग्य माना जा रहा है।

इसके साथ ही, रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेनी सेना के सामने आत्मसमर्पण करने के बजाय खुद की जान ले रहे हैं, क्योंकि वे पकड़े जाने पर अपने परिवारों के खिलाफ प्रतिशोध से डरते हैं। बता दें कि उत्तर कोरिया और रूस के सैन्य संबंधों को लेकर यह घटना फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद सामने आई है।

Share:

मनमोहन सिंह के विजन के बिना भारत-अमेरिका में इतना सहयोग संभव नहीं था : व्हाइट हाउस

Sat Dec 28 , 2024
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति (President) जो बाइडन (Joe Biden) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें सच्चा राजनेता (true statesman) बताया। व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच आज जिस तरह का सहयोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved