कीव। यूक्रेन पर रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) के 56वें दिन भी घमासान जारी रहा। मारियूपोल (Mariupol) पर रूसी कब्जे के दावों के बीच रूस और यूक्रेन, दोनों देश मारियूपोल के नागरिकों को सुरक्षित रास्ता देने पर राजी हो गए हैं। इसके बाद दहशत में जी रहे मारियूपोल (Mariupol) के नागरिकों के मन में जिंदगी की उम्मीद जगी है।
यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेश्चुक ने बताया कि बुधवार को दोनों देशों के बीच मारियूपोल में नागरिकों को सुरक्षित रास्ता (सेफ रूट) देने पर सहमति बन गई है। मारियूपोल में मानवीय आधार पर खराब हो रही स्थितियों को देखते हुए हम एक समझौते पर पहुंचे हैं। मारियूपोल शहर में फंसे लोगों को बचाने के लिए एक विशेष कॉरीडोर खोलने पर सहमति बनी है, जहां खूनखराबा नहीं होगा और लोग सुरक्षित निकल सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved