डेस्क: रूस यूक्रेन युद्ध कभी भी नया मोड़ ले सकता है. यूक्रेन ने जी-7 देशों को एक चिट्ठी लिखी है और ईरान-सीरिया की ड्रोन फैक्ट्री पर हमले की इजाजत मांगी है. चिट्ठी में दावा किया गया है कि तीन महीने में रूस की तरफ से किए गए 600 मिसाइल हमलों में ज्यादातर ईरानी मिसाइल शामिल थे. यूक्रेन ने कहा कि ईरानी शहीद ड्रोन के निर्माण में अमेरिकी और यूरोपीय कंपनियों के भी कल-पुर्जे लगे हैं. रूस खासतौर पर शहीद से ही यूक्रेनी शहरों को निशाना बना रहा है.
यूक्रेन ईरान, सीरिया और रूस के ड्रोन बनाने वाले फैक्ट्री और ड्रोन के भंडार पर हमले करना चाहता है. यूक्रेन सीधे ईरान और सीरिया पर हमले की मंशा रखता है. यूक्रेन किसी भी हद तक युद्ध के दायरे को बढ़ाना चाहता है. यूक्रेन दुनिया किसी भी हालत में तबाही लाना चाहता है. अगर वह ईरान-सीरिया को सीधे हमले का निशाना बनाता है, तो इसका मतलब विश्व युद्ध छिड़ जाएगा. यूक्रेन का दावा है कि ईरानी ड्रोन में 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स पश्चिमी और यूरोपीय कंपनियों के लगे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved