मॉस्को। रूस (Russia) ने यूक्रेन(Ukraine) के साथ तनाव बढ़ने (increasing tension) के बीच अपने सहयोगी बेलारूस (Belarus) में लंबी दूरी के परमाणु संपन्न बमवर्षक विमानों (nuclear-powered bomber planes) को शनिवार को गश्त पर भेजा। रूस के रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) ने बताया कि दो TU-22M3 बमवर्षक विमानों ने बेलारूस की वायु सेना और वायु रक्षा के साथ चार घंटे के अभियान के दौरान अभ्यास किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved