img-fluid

Ukraine standoff: अमेरिका ने दी Russia को चेतावनी, कहा- हमले के लिए होगा जिम्मेदार

February 19, 2022

वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच गतिरोध (Standoff between Russia and Ukraine) बरकरार है. रूस (Russia) ने यूक्रेन की सीमा के चारों तरफ सैनिकों को तैनात (troops deployed around the border of ukraine) कर रखा है. इसी बीच अमेरिका (America) सहित अन्य पश्चिमी देश यूक्रेन को सपोर्ट करते हुए रूस से बातचीत के जरिए हल निकालने की बात कर रहे हैं. इसी बीच अमेरिका (America) ने रूस को चेतावनी दी है।

हम नहीं चाहते संघर्ष
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को चेतावनी देते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि हम एक संघर्ष नहीं चाहते हैं, लेकिन यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस कारणों को भी सही नहीं ठहराया जा सकता है. इसके बावजूद अगर रूस अपनी योजनाओं पर टिके रहता है, तो वह एक विनाशकारी और अनावश्यक युद्ध के लिए जिम्मेदार होगा।


यूक्रेन को उकसाने की हो रही कोशिश
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने यूक्रेन को भड़काने की कोशिश कर रहे रूसी समर्थित लड़ाकों की रिपोर्ट देखी है.यह युद्धविराम के उल्लंघन है. रूस इस तरह के खेल पहले भी खेलते आया है। संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगी यूक्रेन के लोगों का समर्थन करना जारी रखेंगे.हम रूस को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराएंगे. रूस अगर यूक्रेन पर आक्रमण करता है, तो पश्चिमी देश रूस पर गंभीर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं।

बातचीत से निकाला जाए हल
उन्होंने कहा कि विवाद को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है.अब भी देर नहीं हुई है. रूस अब भी कूटनीतिक तरीके से इस समस्या का हल चुन सकता है. बाइडेन ने कहा कि दक्षिण में रूस के सैनिक अब भी ब्लैक सी के निटक बेलारूस में तैनात हैं. उन्होंने यूक्रेन को घेरकर रखा है. रूस की सेना आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रही है।

यूक्रेन को दिया जाएगा पैकेज
वहीं, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने पर अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को पैकेज देने पर विचार कर रहे हैं. रूस साइबर स्पेस में बेहद आक्रामक कदम उठा रहा है. वॉशिंगटन इसके लिए रूस की जवाबदेही तय करना चाहता है।

Share:

पांच किलो का रसोई गैस सिलेंडर कंट्रोल दुकानों से भी मिलेगा

Sat Feb 19 , 2022
इंदौर सहित पूरे प्रदेश के प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा इंदौर। इंदौर सहित पूरे प्रदेश के प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही उन्हें कंट्रोल दुकानों के जरिए कमर्शियल रेट पर सिलेंडर मिलेगा। सरकार द्वारा इस संबंध में अच्छी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved