• img-fluid

    रूस के 14 मील लंबे काफिले को यूक्रेन सैनिकों की स्पेशल यूनिट ने किया बर्बाद

  • March 29, 2022

    कीव। रूस और युक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine war) को 33 दिन बीत चुके हैं. दोनों ही देश जहां एक तरफ वार्ता के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे को करारा जवाब देते दिख रहे हैं. यूक्रेन रक्षा फोर्सेज (Ukraine Defense Forces) की एक स्पेशल यूनिट (special unit) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने कीव की तरफ जा रही रूसी सेना (russian army) के एक 14 मील काफिले को नष्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि ड्रोन की मदद से कीव के बाहर रुके काफिले पर एक के बाद एक कई हमले किए गए.



    यूक्रेन(Ukraine) के 30 सैनिकों की विशेष यूनिट ने ड्रोन की मदद से रूसी सैनिकों के एक लंबे काफिले को नेस्तनाबूद कर दिया गया. खबर के अनुसार यूक्रेन कि इस विशेष सैनिक यूनिट को खासतौर पर रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए यैयार किया गया है.
    खबरों के अनुसार, लड़ाके थर्मल इमेज कैमरों या छोटे बमों के साथ-साथ स्नाइपर राइफलों को गिराने में सक्षम ड्रोन का उपयोग करते हैं. यूनिट के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल यारोस्लाव होन्चार ने द गार्जियन को बताया कि ड्रोन ऑपरेटर चार बाइक पर रात के समय घात लगाकर हमला करते हैं.
    अधिकारी ने बताया कि सैनिकों की इस छोटी यूनिट ने राल में रूसी काफिले पर हमला किया और उनके दो से तीन वाहनों को बुरी तरह से नष्ट कर दिया इसके बाद वह काफिला उसी स्थान पर फंस गया. सैनिकों के यूनिट ने बाद में तीन चार और रूसी वाहनों को नष्ट किया.
    इससे पहले द टाइम्स से बात करते हुए, होन्चार ने कहा था कि रूसी सेनाएं रात के समय में आगे नहीं बढ़ती और यू्क्रेनी गोलाबारी के डर से वे गांवों और घरों के बीच में अपने टैंक और वाहनों को छिपाते हैं, क्योंकि वह यह जानते हैं कि जो पारंपरिक टैंक हैं वे नागरिकों को मारने का जोखिम नहीं उठाएंगे. लेकिन वे अपने दुश्मनों को निशाना बनाने के लिए हेवी-ड्यूटी मॉडिफाइड ऑक्टोकॉप्टर ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं.

    Share:

    भारत-यूएई के बीच हुआ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता, यूएई के व्‍यापार मंत्री ने कही ये बड़ी बात

    Tue Mar 29 , 2022
    नई दिल्‍ली। यूएई के व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल जायौदी (UAE Trade Minister Thani bin Ahmed Al Zayoudi) ने कहा, “भारत (India) और संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के बीच संबंध समझौतों ( biggest agreement) से परे हैं… मुझे भारत के साथ हुए समझौते से बड़ा कोई समझौता नहीं दिखता.” उन्होंने कहा, “भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved