कीव। रूस और युक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine war) को 33 दिन बीत चुके हैं. दोनों ही देश जहां एक तरफ वार्ता के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे को करारा जवाब देते दिख रहे हैं. यूक्रेन रक्षा फोर्सेज (Ukraine Defense Forces) की एक स्पेशल यूनिट (special unit) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने कीव की तरफ जा रही रूसी सेना (russian army) के एक 14 मील काफिले को नष्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि ड्रोन की मदद से कीव के बाहर रुके काफिले पर एक के बाद एक कई हमले किए गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved