• img-fluid

    रातभर भीषण रूसी हमलों से काँपता रहा यूक्रेन, जेलेंस्‍की ने दी चेतावनी, नाटो क्षेत्र तक पहुंचेगी रूसी मिसाइल

  • March 14, 2022

    कीव। रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध (Russia Ukraine War) का 19वां दिन है और दोनों ही तरफ से भीषण हमले जारी हैं। यूक्रेन की सेना (Ukrainian Army) का कहना है कि रूसी सेना (Russian Army) जिन इलाकों पर कब्‍जा कर चुकी है, वहां पर अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा रूसी सेना अब राजधानी कीव और दूसरे अन्‍य शहरों पर भीषण हमले करने की तैयारी कर चुकी है। पिछले दो सप्‍ताह में 25 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने एक बार फिर से नाटो देशों को चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा कि यह बस कुछ समय की ही बात है जब रूसी मिसाइल आपकी सीमा मे जाकर गिरेगी। इस बीच अमेरिका ने चीन को रूस की मदद करने पर चेतावनी दी है



    यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने नाटो देशों को चेतावनी दी है कि जल्‍द ही रूसी मिसाइल उनके क्षेत्र में भी गिरेगी। जेलेंस्‍की ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब रूस ने नाटो सदस्‍य देश पोलैंड की सीमा से मात्र 25 किमी की दूरी पर मिसाइल से हमला किया है। उन्‍होंने यूक्रेन की जनता से अपील की कि वे डटे रहें। जेलेंस्‍की ने अस्‍पताल जाकर घायल मरीजों से बात की। उन्‍होंने कहा कि रूस ने यावोरिव सैन्‍य बेस पर 30 रॉकेट हमले किए। इसमें 35 लोगों की मौत हो गई और 134 घायल हो गए। जेलेंस्‍की ने नाटो से फिर कहा कि वे हवाई क्षेत्र को बंद कर दें।

    रूस को लेकर अमेरिका की चीन को कड़ी चेतावनी
    अमेरिका के राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि संयुक्त राज्य के अधिकारियों ने बीजिंग को सूचित किया है कि अगर चीन रूस को पश्चिमी प्रतिबंधों से होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद करने की कोशिश करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रिया नोवोस्ती ने सुलिवन के हवाले से कहा, ‘हम इस बात की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं कि चीन वास्तव में रूस को किस हद तक सामग्री और आर्थिक सहायता देता है।’ उनके अनुसार, ‘अमेरिकी अधिकारियों ने बीजिंग को सूचित किया कि वे किसी भी देश को रूस को उसके आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करने की अनुमति नहीं देंगे।’ इससे पहले, रूसी वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव ने कहा कि पश्चिमी देश चीन पर दबाव डाल रहे हैं, ताकि रूस के युआन भंडार तक पहुंच को सीमित किया जा सके। स्टेट काउंसिल ऑफ चाइना के प्रीमियर ली केकियांग ने कहा कि रूस पर पश्चिमी प्रतिबंध वैश्विक अर्थव्यवस्था की रिकवरी को प्रभावित करेंगे और सभी पक्षों को नुकसान पहुंचाएंगे। केकियांग ने यह भी कहा कि चीन ने हमेशा एक स्वतंत्र और शांतिपूर्ण विदेश नीति का पालन किया है।

    Share:

    सावधान ! अगर सोशल मीडिया पर आए ऐसी फेंड्स रिक्वेस्ट, तो भूलकर भी न करें एक्‍सेप्‍ट, वरना हो जाएंगे कंगाल

    Mon Mar 14 , 2022
    नई दिल्‍ली । अगर आपको कोई खूबसूरत युवती फेसबुक (Facebook) पर लगातार फ्रेंड रिक्वेस्ट (friend request) भेज रही है, इंस्टाग्राम मैसेंजर (instagram messenger) पर मदद मांगने के लिए संदेश भेज रही है या व्हाट्सऐप (whatsapp) पर बिना जान पहचान हाय, हेलो कर रही है तो सावधान हो जाइए। मुंबई (Mumbai) में हीरोइन बनने आईं तमाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved