• img-fluid

    यूक्रेन-रूस युद्ध: ऑस्ट्रिया के चांसलर पुतिन से आज करेंगे मुलाकात

  • April 11, 2022

    कीव ! यूक्रेन पर रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) के 46वें दिन रूस ने वहां लड़ाई के लिए अपना सेनानायक बदल गिया है। अब रूसी सेना अपना पूरा ध्यान पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) पर केंद्रित कर रही है। यूक्रेन ने भी रूसी सेना (Russian army) के बदलते तेवरों का जवाब यह कह कर दिया है कि वह हर बड़ी और कड़ी जंग के लिए तैयार है। एक तरफ बातचीत के लिए यूक्रेन तैयार है तो दूसरी तरफ रूस ने हमलों में तेजी ला दी है!। रूस की सेना अब यूक्रेन के दक्षिण हिस्से की तरफ बढ़ रही है। रूस ने तीन मिसाइलें दागी हैं जिसमें यूक्रेन का निप्रो एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है।



    यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की तमाम कोशिशों और बूचा जैसे नरसंहार के बावजूद रूस कीव पर कब्जा करने में सफल नहीं हो सका। कीव से रूसी सेना की वापसी के बाद अब रूस ने पूर्वी यूक्रेन पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इसलिए वहां सेनानायक बदल दिया गया है। अब युद्ध की कमान रूसी सेना की दक्षिणी सैन्य कमांड के कमांडर अलेक्जेंडर ड्वार्निकोव को सौंपी गयी है।
    बताया जा रहा है कि, जंग के हालात पूरी तरह से बने हुए हैं तो वहीं युद्ध रोकने की कोशिशों में आज ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर मॉस्को में पुतिन से मिलेंगे। कार्ल नेहमर बूचा का दौरा कर चुके हैं। यूक्रेन के नेताओं से मिल चुके हैं और अब युद्ध विराम की कोशिशों में अपनी बात आज पुतिन से कहने वाले हैं।

    पुतिन और बेलारूस के राष्ट्रपति की कल होगी मुलाकात
    वहीं, कल पुतिन और बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको वोस्तोचन कोस्मोड्रोम में मुलाकात करेंगे. जिसमें यूक्रेन पर आगे की रणनीति का नया खाका तैयार हो सकता है
    रूसी सेना के बदलते तेवरों के बीच यूक्रेन ने एक बार फिर पीछे न हटने की बात कही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह पूर्वी यूक्रेन में एक बड़ी और कड़ी जंग के लिए तैयार हैं। रूसी सेना को हर जगह मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

    Share:

    फिल्म ‘आरआरआर’ कमाई के मामले बना रही रिकार्ड

    Mon Apr 11 , 2022
    मुंबई। फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की कमाई बीते हफ्ते दहाई के अंक के नीचे जाने के बाद रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिर से अंगड़ाई ले रही है। फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को बीते दिन के मुकाबले 80 फीसदी ज्यादा कलेक्शन (collection) करते हुए करीब 17 करोड़ रुपये कमा लिए। एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved