कीव ! यूक्रेन पर रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) के 46वें दिन रूस ने वहां लड़ाई के लिए अपना सेनानायक बदल गिया है। अब रूसी सेना अपना पूरा ध्यान पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) पर केंद्रित कर रही है। यूक्रेन ने भी रूसी सेना (Russian army) के बदलते तेवरों का जवाब यह कह कर दिया है कि वह हर बड़ी और कड़ी जंग के लिए तैयार है। एक तरफ बातचीत के लिए यूक्रेन तैयार है तो दूसरी तरफ रूस ने हमलों में तेजी ला दी है!। रूस की सेना अब यूक्रेन के दक्षिण हिस्से की तरफ बढ़ रही है। रूस ने तीन मिसाइलें दागी हैं जिसमें यूक्रेन का निप्रो एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है।
पुतिन और बेलारूस के राष्ट्रपति की कल होगी मुलाकात
वहीं, कल पुतिन और बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको वोस्तोचन कोस्मोड्रोम में मुलाकात करेंगे. जिसमें यूक्रेन पर आगे की रणनीति का नया खाका तैयार हो सकता है
रूसी सेना के बदलते तेवरों के बीच यूक्रेन ने एक बार फिर पीछे न हटने की बात कही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह पूर्वी यूक्रेन में एक बड़ी और कड़ी जंग के लिए तैयार हैं। रूसी सेना को हर जगह मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved