• img-fluid

    Ukraine- Russia War : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की जो बाइडेन से बात, अब रूसी विमानों का रास्ता रोकेगा US

  • March 02, 2022

    नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन (Ukraine- Russia) के बीच चल रहे जंग का आज 7वां दिन है. 24 फरवरी से शुरू इस जंग ने यूक्रेन की हालत खराब कर दी है. इन सात दिनों में यूक्रेन पर रूस ने रुक-रुक कर कई मिसाइले छोड़ दी है. इन हमलों से यूक्रेन लगभग तबाह हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बेलारूस (Belarus) में दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया. इस युद्ध में ना तो रूस और ना ही यूक्रेन झुकने को तैयार है. रूसी सेना फिलहाल यूक्रेन की में कई जगहों पर धमाके कर चुकी है.


    दोनों देशों के बीच चल रही जंग से पूरे पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है. करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने खारकीव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर में एक सैन्य अड्डे पर हमले का विवरण और तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि कुछ स्थानीय निवासियों के साथ 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.

    इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ फोन पर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान रूस विरोधी प्रतिबंधों और यूक्रेन (Ukraine) की रक्षा सहायता पर चर्चा हुई. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिखा, “रूस विरोधी प्रतिबंधों और यूक्रेन को रक्षा सहायता पर अमेरिकी नेतृत्व पर चर्चा की. हमें जल्द से जल्द हमलावर को रोकना चाहिए. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद!”

    Share:

    Share Market: फिर भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी 16600 से नीचे आया

    Wed Mar 2 , 2022
    नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबरी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 697 अंक की कमी के साथ 55,549 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved