कीव। यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने आखिरकार हमला (Russia declares war on Ukraine) बोल दिया। रूसी सेना (Russian army) ने यूक्रेन में चारों तरफ से हमला (launched all-out attack in Ukraine) बोलते हुए राजधानी कीव में मिसाइलें (missiles) बरसाना शुरू कर दिया है। यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia’s attack on Ukraine) का आज यानि शुक्रवार को दूसरा दिन है। यूक्रेन की राजधानी कीव में सुबह कई धमाके सुने गए। माना जा रहा है कि रूस जल्द ही कीव को अपने कब्जे में ले लेगा। तो वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) भी झुकने को तैयार नहीं है। उन्होंने पूरी सेना को युद्ध में उतारने का ऐलान कर दिया है।
यूक्रेन में चल रहे भीषण युद्ध के दौरान समुद्र में खड़े जंगी जहाज भी यूक्रेन में आग बरसा रहे हैं। पुतिन के नाटो देशों द्वारा रूस को रोकने की कोशिश करने पर इतिहास में सबसे भीषण नतीजे भुगतने की चेतावनी देने के बाद लोग यूक्रेनी लोग जमीन में बनाए गए शेल्टर होम में छिप गए हैं। देश के हालात तीसरे विश्व युद्ध की आहट के संकेत दे रहे हैं।
बता दें कि रूस की लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर गोलाबारी जारी है। इनमें खारकीव, ओडेसा व ल्विव शामिल हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कोलेबा ने कहा है पूरे यूक्रेन में सैन्य ठिकानों के आसपास रॉकेटों की बारिश हो रही है। इसका सबसे बुरा असर आम लोगों पर पड़ा है। यूक्रेनी सैन्य ठिकानों के आसपास रहने वाले नागरिकों ने खुद को खंदकों में छिपा लिया है। जबकि कई शहरों में लोगों ने ज्यादातर दुकानों से जरूरी सामान की खरीदी कर ली है।
इस कारण किराना दुकानों में खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है। जबकि खारकीव में लोगों की लंबी कतारें शॉपिंग मॉल और दुकानों के बाहर लगी हुई हैं। कीव में दवाई की दुकानों में भी आपूर्ति की कमी हो रही है। अलजजीरा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को हमले में निशाना बनाया गया है। ऐसे में डर है कि यदि ये हमले कुछ दिन और जारी रहे तो हालात बिगड़ जाएंगे।
भुखमरी और लूटपाट की आशंका
यूक्रेन में जिस तरह से गोलाबारी चल रही है उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यदि जंग कुछ दिन और चली तो देश के सामने भुखमरी के हालात पैदा हो सकते हैं। उधर, कई दुकानों में सामान की किल्लत पहले ही दिन शुरू हो गई है। ऐसे में यहां लूटपाट की भी आशंकाएं हैं। जबकि शहरों में पुलिस को सुरक्षा बलों के रूप में लेने के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब है।
पड़ोसियों ने बंद की हवाई सीमाएं
यूक्रेन ने रूसी हमलों के बाद बृहस्पतिवार को नागरिक उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जबकि यूरोप के विमानन नियामक ने सीमावर्ती क्षेत्रों में उड़ान के खतरे देखते हुए चेतावनी जारी की है। यूक्रेन के दक्षिण-पश्चिम मोल्दोवा ने भी अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है जबकि उत्तर में बेलारूस ने कहा है कि रूसी सैन्य अभियान के समर्थन में वह अपने क्षेत्र से नागरिक उड़ानें रोक रहा है।
यूक्रेनी स्टेट एयर ट्रैफिक सर्विसेस इंटरप्राइज ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि देश का हवाई क्षेत्र नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार्वे ने बताया कि तेल अवीव से टोरंटो के लिए एक उड़ान वापस करनी पड़ी जबकि वारसॉ से कीव के लिए एक पोलिश एयरलाइंस की उड़ान वापस लौट आई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved