कीव. 1000 दिनों से ज्यादा समय से चल रहे रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) जंग (War) को लेकर आय दिन कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। इसी बीच यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र (Kursk region) पर जोरदार हमला (attack) किया। साथ ही यूक्रेन ने रूस को चेतावनी दी कि रूस को वह मिल रहा है जिसका वह हकदार है। मामले में यूक्रेन के सेंटर फॉर काउंटरिंग डिसइन्फॉर्मेशन के प्रमुख एंड्री कोवलेंको ने बताया कि यूक्रेनी बलों ने कुर्स्क में कई स्थानों पर रूसी सेना के खिलाफ आश्चर्यजनक हमले किए हैं।
जेलेंस्की का दावा- सेना ने उत्तर कोरियाई बटालियन को किया तबाह
रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि उनके देश की सेना ने कीव की एक बटालियन के तबाह कर दिया है, जिसमें उत्तर कोरिया के सैनिक भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना को यह बढ़त पिछले दो दिनों में कुर्स्क क्षेत्र के मखनोवका गांव के करीब युद्ध के दौरान हासिल हुई है।
साथ ही जेलेंस्की ने शनिवार रात एक संबोधन में कहा, कमांडर-इन-चीफ ने मोर्चे पर चल रही कार्रवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें अग्रिम मोर्चे पर चल रहे भीषण युद्ध के बारे में बताया गया। बताया गया कि इन दिनों पोक्रोवस्क के पास सबसे तीव्र लड़ाई चल रही है। कब्जा करने वाली सेना लगातार अपने सैनिकों को खो रही है। जेलेंस्की ने कहा कि जर्मनी में बृहस्पतिवार को कई साझेदार देश इकट्ठा हो रहे हैं। इस दौरान उनसे यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने की अपील की जाएगी।
एंड्री यरमक ने टेलीग्राम पर दी जानकारी
यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने टेलीग्राम पर लिखा कि कुर्स्क क्षेत्र, अच्छी खबर है, रूस को वह मिल रहा है जिसका वह हकदार है। यूक्रेनी सेना ने अगस्त में कुर्स्क में घुसपैठ की थी और अपने कब्जे में अधिकांश क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए रखा था, जबकि रूस ने कई प्रयास किए थे और हाल ही में उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया था।
रूसी सेना ने की जवाबी कार्रवाई
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने उनकी आक्रमण को रोकने के लिए जवाबी हमले किए थे और बर्डिन गांव के पास यूक्रेनी हमले को नाकाम किया। रूस ने हवाई शक्ति का इस्तेमाल किया और कहा कि सुदज़ा जिले में सक्रिय शत्रुता थी। दुश्मन बख्तरबंद वाहनों पर मोबाइल समूहों में काम कर रहा था। हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूस की सेना ने मखनोवका गांव के पास उत्तर कोरियाई सैनिकों और रूस के पैराट्रूपर्स की एक बटालियन खो दी।
रूसी सैन्य ब्लॉग्स का दावा
साथ ही मामले में रूसी सैन्य ब्लॉग्स ने बताया कि यूक्रेनी सेना बर्दिन की ओर उत्तर की ओर बढ़ रही थी और सुदज़ा क्षेत्र में लड़ाई तेज हो गई थी। इस बीच एक वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि रूस ने सुदझा शहर पर भारी बमबारी शुरू कर दी है, जिसे यूक्रेनी सेना ने अगस्त में अपने कब्ज़े में ले लिया था। कुर्स्क क्षेत्र में ड्रोन और मिसाइलों के हमले हो रहे थे और लगभग 39 लोग मारे गए थे, जबकि 100 से अधिक घायल हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved