कीव। यूक्रेन में फंसे भारतीयों (Indians stranded in Ukraine) को निकालने के लिए केंद्र सरकार यूक्रेन (central government ukraine) के पड़ोसी देशों तक सड़क मार्ग के अलावा हवाई रास्ते का भी इस्तेमाल करेगी। इस पर आने वाला पूरा खर्च भी भारत सरकार ही उठाएगी।
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे 18 हजार से अधिक भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए भारत सरकार लगातार प्रयासरत है। यूक्रेन की राजधानी कीव स्थिति भारतीय दूतावास ने भारतीय विद्यार्थियों से बातचीत भी की है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय नागरिकों और खासतौर से वहां पढ़ने गए विद्यार्थियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। इस बातचीत के बाद भारतीय विमानों के लिए आसपास के देशों तक हवाई क्षेत्र खुलने का रास्ता भी खुला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved